बीएससी की फीस कितनी होती है | B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai

Photo of author

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai) : जब विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास कर लेता है, तो 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री लेने का एक सुनहरा मौका होता है।

लेकिन जब विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद बैचलर ऑफ साइंस यानी की बीएससी की डिग्री के लिए आवेदन करता है तो विद्यार्थी के मन में सबसे पहले एक ख्याल आता है कि B.Sc ki Fees Kitni Hoti Hai. बीएससी की फीस कितनी होगी (B.sc Ki Fees Kitni Hoti Hai) इस बारे में हर व्यक्ति गूगल पर सर्च करता रहता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai) इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे

बीएससी की फीस कितनी होती है | B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai
बीएससी की फीस कितनी होती है | B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai

बीएससी की फीस कितनी होती है | B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): विद्यार्थी बीएससी में आने से पहले ही बीएससी की फीस के बारे में और बीएससी का डिग्री लेने के लिए कितना खर्चा होगा। इसके बारे में सोचने लग जाता है। हर विद्यार्थी को अपने डिग्री और कोर्स के खर्चे का जिक्र पहले से करना सही लगता है क्योंकि खर्चे के आधार पर ही कई लोग अपने डिग्री कोर्स का चयन करते हैं।

विद्यार्थी स्कूल की पढ़ाई पूरा करने के पश्चात विद्यार्थी के मन में कई प्रकार के नए ख्याल पैदा होने शुरू हो जाते हैं विद्यार्थी पूरी तरह से विचलित हो जाता है। क्योंकि विद्यार्थी को आगे क्या करना है किस कोर्स का कितना फीस लगेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। बैचलर ऑफ साइंस डिग्री लेने के लिए विद्यार्थी को कितनी फीस देनी होगी यानी की बीएससी की फीस कितनी होती है। इसके बारे में हम आपको बताने का इस आर्टिकल में नीचे प्रयास कर रहे हैं।

सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है

सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है( Sarkari Collage Me B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस काफी कम होती है। हालांकि आपके नंबर के आधार पर बीएससी की फीस का आकलन किया जाता है। बीएससी की फीस(B.sc Ki Fees) के नंबरों के आधार पर ही निर्भर रहती है।

यदि आप के 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हैं तो आपको कम फीस के साथ बीएससी में एडमिशन दे दिया जाएगा। लेकिन यदि आप के 12वीं कक्षा में कम अंक है, तो आपको ज्यादा फीस के साथ बीएससी में एडमिशन दिया जाएगा सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस(Sarkari Collage Me B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai) की बात करें तो सरकारी कॉलेज में बीएससी की फीस ₹2000 से लेकर ₹15000 तक प्रति वर्ष के हिसाब से रहती है

प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है

प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है(Private Collage Me B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है। इसके बारे में यदि हम बात करें तो प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की फीस सरकारी कॉलेज की तुलना में काफी अधिक होती है।

सरकारी कॉलेज जहां पर आपको 2000 से 15000 के बीच में बीएसई का 1 साल पूरा करने का मौका मिलता है। यहां न्यूनतम फीस के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है और जो मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी होते हैं। उन्हें सरकारी कॉलेज में बिल्कुल मुफ्त में भी पढ़ाया जाता है।

लेकिन प्राइवेट कॉलेज में ऐसा नहीं है प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की 1 साल की फीस 25000 से लेकर ₹50000 तक होती है। इससे अधिक भी हो सकती है। कॉलेज के लेवल और स्टैंडर्ड के आधार पर फीस का उतार-चढ़ाव होता रहता है। कई ऐसे कॉलेज है जहां बीएससी की फीस प्राइवेट कॉलेज में प्रतिवर्ष ₹75000 तक निर्धारित की गई है।

बीएससी के अन्य कोर्स की फीस

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): बीएससी में सिर्फ साइंस मैथमेटिक्स किया बॉटनी जूलॉजी के साथ होने वाली बीएससी के अलावा भी अन्य कई प्रकार के बीएससी के कोर्स होते हैं। जिनकी कितनी फीस होती है। उनकी जानकारी हम एक के बाद एक नीचे टेबल के रूप में बता रहे हैं।

B.Sc Course Fees
B.Sc Biology Fees1 Lakh -3 Lakh
 B.Sc Psychology Fees3 Lakh – 10 Lakh
B.Sc Physics Course5000 – 90,000
B.Sc Mathematics Course5000 – 90,000
BSC Nursing Course Fees25,000 – 3,50,000
B.Sc IT Course90,0000 – 1,00,000
B.Sc Computer Science Course10,000 -3,00,000
B.Sc Honors Course10,000 -3,00,000
BSc Agriculture 50,000 – 1,50,000
BSc Clinical Research & Healthcare Management80,000 – 4,50,500
BSc Biotechnology50,000 – 1,50,000
BSc Microbiology 30,000 – 3,50,000
BSc Forestry40,000 – 3,50,000

1.B.Sc Biology Fees

बीएससी बायोलॉजी डिग्री कोर्स के बारे में फीस का यदि आकलन किया जाए तो बीएससी बायोलॉजी डिग्री कोर्स करने की फीस प्राइवेट कॉलेज के अनुसार ₹100000 से लेकर ₹300000 तक 3 साल की है। 3 साल में आपको एक लाख से लेकर तीन लाख तक का खर्चा आएगा। इस खर्चे के साथ आप बीएससी बायोलॉजी डिग्री कोर्स हासिल कर सकते हैं। बीएससी बायोलॉजी डिग्री कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी योग्यता आवश्यक है उसकी जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है।

Course अवधी 3 साल
योग्यता 12वीं पास
उम्र 17 साल
सरकारी कॉलेज फीस 10,000 – 15,000
प्राइवेट कॉलेज फीस 1,00,000 – 3,00,000

2. B. Sc Psychology Course Fees

बीएससी साइकोलॉजी कोर्स की फीस की बात की जाए, तो बीएससी साइकोलॉजी कोर्स की फीस अनुमानित ₹300000 से लेकर ₹1000000 तक है। हालांकि यह फीस प्राइवेट कॉलेज के आधार पर निर्धारित की गई है। सरकारी कॉलेज में फीस काफी कम लगती है। नीचे हम आपको बीएससी साइकोलॉजी करने के लिए क्या जरूरी योग्यता होती है और सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की फीस का आकलन भी कर रहे हैं।

Course अवधी3 साल
योग्यता12वीं पास
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस90,0000
प्राइवेट कॉलेज फीस3,00,000 -10,00,000

3. B.Sc Physics Course Fees

बीएससी के फिजिक्स कोर्स डिग्री की बात की जाए, तो यह कोर्स 3 साल का होता है। हर सामान्य कॉलेज में यह फिजिक्स डिग्री कोर्स मौजूद है। बीएससी फिजिक्स के साथ आप आसानी से कर सकते हैं। इसकी फीस भी कम लगती है। सरकारी कॉलेज में अनुमानित 5000 से ₹10000 का खर्चा आता है और प्राइवेट कॉलेज में यह खर्चा ₹90000 से लेकर ₹100000 तक भी आ सकता है। नीचे हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बीएससी फिजिक्स कोर्स से संबंधित दे रहे हैं।

Course अवधी3 साल
योग्यता12वीं पास
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस5,000 – 10,000
प्राइवेट कॉलेज फीस90,000 – 1,00,000

4.B.Sc Methametics Course Fees

जिस प्रकार से बीएससी फिजिक्स का कोर्स होता है। उसी प्रकार से बीएससी के मैथमेटिक्स का कोर्स भी होता है जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट ले चुके हैं। उन विद्यार्थियों के लिए आगे जाकर बीएससी मैथमेटिक्स डिग्री कोर्स लेना जरूरी होता है मैथमेटिक्स कोर्स लेने वाले विद्यार्थी के लिए फीस का आकलन किया जाए तो सरकारी कॉलेज में यह फीस ₹5000 से ₹10000 तक रहती है और प्राइवेट कॉलेज में यह फीस ₹90000 से ₹100000 तक निर्धारित की गई है।

अलग-अलग कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है। साथ ही साथ आप यदि एंट्रेंस एग्जाम से सरकारी कॉलेज में भाग ले लेते हैं, तो आपको कम फीस देनी होगी और प्राइवेट कॉलेज में आपके नंबर के आधार पर थोड़ी बहुत फीस में छूट मिल सकती है। बीएससी मैथमेटिक्स कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Course अवधी3 साल
योग्यता12वीं पास
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस5,000 – 10,000
प्राइवेट कॉलेज फीस90,000 – 1,00,000

5. B.sc Nursing Course Fees

बीएससी नर्सिंग बीएससी का एक लोकप्रिय कोर्स माना जाता है। जितने भी विद्यार्थी Nursing के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उन विद्यार्थियों के मन में सबसे पहले ख्याल बीएससी नर्सिंग का आता है। बीएससी नर्सिंग का प्राइवेट कॉलेज में करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है।

हर विद्यार्थी इतने पैसे नहीं दे सकता है। लेकिन बीएससी के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेकर विद्यार्थी बीएससी नर्सिंग का सरकारी कॉलेज हासिल कर सकता है और ऐसे में विद्यार्थी को सरकारी कॉलेज में ₹25000 से लेकर ₹50000 तक ही फीस देनी पड़ती है।

बीएससी नर्सिंग 4 साल का कोर्स होता है और 4 साल में सरकारी कॉलेज में आप को अधिकतम ₹50000 का खर्चा आता है। लेकिन यही बात इंडियन प्राइवेट कॉलेज में करें तो प्राइवेट कॉलेज में प्रतिवर्ष ₹70000 के हिसाब से 4 साल का करीब ₹350000 का खर्चा आ जाता है बीएससी नर्सिंग से संबंधित नीचे जानकारी दी गई है।

Course अवधी4 साल
योग्यता12वीं पास , एंट्रेंस एग्जाम
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस25,000 – 50,000
प्राइवेट कॉलेज फीस3,20,000

6. B.Sc IT Course Fees

बीएससी आईटी कोर्स की फीस की बात की जाए तो बीएससी की आईटी कोर्स की फीस ₹90000 से ₹100000 तक है। यह प्राइवेट कॉलेज के आधार पर निर्धारित फीस सरकारी कॉलेज में फीस काफी कम लगती है। नीचे हम आपको कुछ जानकारी महत्वपूर्ण बीएससी आईटी कोर्स के संबंधित बता रहे हैं।

Course अवधी3 साल
योग्यता12वीं पास , एंट्रेंस एग्जाम
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस25,000 – 50,000
प्राइवेट कॉलेज फीस90,000 – 1,00,000

7. B.Sc Computer Science Course Fees

बीएससी कंप्यूटर साइंस डिग्री कोर्स 4 साल का होता है और इस कोर्स को पूरा करने के लिए कितनी फीस देनी होगी। इस बारे में हर व्यक्ति गूगल से रोजाना सवाल करता रहता है। क्योंकि लोगों को जानकारी नहीं होने पर लोग गूगल पर सर्च करते हैं।

आज हम बताएंगे कि बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में ₹10000 के पास रहती है और प्राइवेट कॉलेज में अधिकतम ₹300000 तक का खर्चा आता है। हालांकि अलग-अलग कॉलेज पर अलग-अलग फीस का निर्धारण हो सकता है। बीएससी कंप्यूटर साइंस डिग्री से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Course अवधी4 साल
योग्यता12वीं पास , एंट्रेंस एग्जाम
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस10,000
प्राइवेट कॉलेज फीस3,00,000

8. B.Sc Honor Course Fees

बैचलर ऑफ साइंस के Honors कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को अनुमानित फीस के तौर पर 3 साल के लिए ₹10000 सरकारी कॉलेज में और अनुमानित ₹300000 का खर्चा प्राइवेट कॉलेज में आता है। बीएससी ऑनर्स कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Course अवधी4 साल
योग्यता12वीं पास , एंट्रेंस एग्जाम
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस10,000
प्राइवेट कॉलेज फीस3,00,000

9. B.sc Agriculture Course Fees

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai):बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 3 साल का होता है इस कोर्स को पूरा करने के लिए सरकारी कॉलेज में बीएससी के 3 साल की फीस की बात की जाए तो सरकारी कॉलेज में ₹50000 तक का अधिकतम खर्चा आता है और प्राइवेट कॉलेज में यह खर्चा डेढ़ लाख रुपए तक हो सकता है।

अतः बीएससी एग्रीकल्चर करने के लिए यदि आप प्राइवेट कॉलेज में करते हैं, तो आपको डेढ़ लाख रुपए की फीस देनी होगी और सरकारी कॉलेज में ₹50000 की फीस से आप 3 साल का यह कोर्स कर सकते हैं बीएससी एग्रीकल्चर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Course अवधी4 साल
योग्यता12वीं पास , एंट्रेंस एग्जाम
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस50,000
प्राइवेट कॉलेज फीस1,50,000

10. B.Sc Clinical Research And Health Care Management

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): बीएससी क्लिनिकल रिसर्च एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट डिग्री कोर्स लेने के लिए सरकारी कॉलेज का खर्चा करीब ₹80000 तक आता है और प्राइवेट कॉलेज का खर्चा करीब 450000 के आस-पास आता है। बीएससी क्लिनिकल रिसर्च एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Course अवधी4 साल
योग्यता12वीं पास , एंट्रेंस एग्जाम
उम्र17 साल
सरकारी कॉलेज फीस80,000
प्राइवेट कॉलेज फीस4,50,000

BSc की कम से कम कितनी फीस होती है?

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): बीएससी के कौन से कोर्स की सबसे कम फीस होती है इस बारे में भी विद्यार्थी अक्सर जानकारी लेने के लिए इच्छुक रहता है। बीएससी के बहुत सारे कोर्स है,

जिसमें से बीएससी के बॉटनी, जूलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स इन सभी सब्जेक्ट के साथ आप बीएससी की डिग्री लेते हैं। तो आपको सरकारी कॉलेज में ₹5000 की न्यूनतम फीस के साथ डिग्री करने का मौका मिलता है और प्राइवेट कॉलेज में भी इस प्रकार की डिग्री को ₹100000 तक के खर्चे के साथ पूरा कर सकते हैं यह बीएससी की सबसे कम फीस है।

बीएससी कितने साल की होती है

बीएससी साधारण तौर पर 3 साल की होती है और कई ऐसे स्पेशल कोर्स भी है, जो 4 साल की अवधि के लिए भी उपलब्ध है। बीएससी के कई कॉलेज में 1 साल के 2semester बनाए गए हैं और कई ऐसे सरकारी कॉलेज है। जहां पर 1 साल को एक सेमेस्टर के तौर पर ही रखा जाता है और साल में एक बार ही एग्जाम करवाया जाता है।

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): बीएससी नर्सिंग की फीस के बारे में यदि बात की जाए तो बीएससी नर्सिंग करने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी उतावले होते हैं। लेकिन विद्यार्थियों के पास पैसा नहीं होने की वजह से बीएससी नर्सिंग नहीं कर पाते हैं।

इसके लिए आपको बताना चाहूंगा कि बीएससी नर्सिंग के लिए आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम में आपको हिस्सा लेना होगा एंट्रेंस एग्जाम में हिस्सा लेने के पश्चात आपको बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज मिल जाएगा।

सरकारी कॉलेज में फीस ₹25000 से लेकर ₹100000 तक 4 साल की रहती है। 4 साल में आप ₹100000 के खर्चे के तहत बीएससी नर्सिंग कोर्स पूरा कर सकते हैं। लेकिन इसी कोर्स को यदि प्राइवेट कॉलेज के तहत करना चाहते हैं. तो आपको करीब ₹350000 तक का खर्चा आता है।

बीएससी फर्स्ट ईयर की फीस कितनी होती है

बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai): बीएससी के फर्स्ट ईयर की फीस की बात की जाए तो कई कॉलेज में बीएससी के फर्स्ट ईयर की फीस अधिक होती है और कई कॉलेज में तीनों साल की फीस को बराबर माना गया है। जिस प्रकार से बीएससी नर्सिंग फीस की यदि बात की जाए, तो बीएससी नर्सिंग में प्राइवेट कॉलेज में ₹70000 की सरकार की फीस और ₹50000 के आसपास डोनेशन फीस अलग से ली जाती है।

इस प्रकार से फर्स्ट ईयर की फीस 120000 हो जाती है और अन्य सभी ईयर में आपको सिर्फ ₹70000 की फीस देनी होती है। उसी प्रकार से और भी कई ऐसे डिग्री कोर्स है। जिनके फर्स्ट ईयर की फीस अधिक होती है। यदि बीएससी के मैथमेटिक्स साइंस या फिर फिजिक्स जूलॉजी बॉटनी इन कोर्स के बारे में बात की जाए तो इनके बीएससी के फर्स्ट ईयर की फीस बराबर ही होती है।

ज्यादातर कॉलेज में बीएससी के फर्स्ट ईयर की फीस थोड़ी अधिक रखी जाती है। उनमें कई प्रकार के रजिस्ट्रेशन चार्ज भी शामिल होते हैं। लेकिन उसके पश्चात सेकंड ईयर थर्ड ईयर के फीस को कम रखा जाता है।

B.Sc + B.ed की फीस कितनी होती है

बीएससी प्लस B.Ed का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम पीटीईटी में आवेदन करना होगा। पीटीईटी में आवेदन करने के पश्चात आपको बीएससी प्लस B.Ed के लिए कॉलेज मिलता है और उसी के आधार पर आपको 4 साल में यह दोनों डिग्रियां साथ में मिल जाती है।

मैनुअल तरीके से करने पर आपको 5 साल लगते हैं। पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम में आवेदन करके आप आराम से 5 साल के इस कोर्स को 4 साल में पूरा कर सकते हैं। लेकिन यहां पर बीएससी प्लस बी एड की कोर्स प्रत्येक साल की ₹27000 रहती है और उसके अलावा पहली साल ₹5000 कॉलेज की काउंसलिंग फीस अलग से रहती है। कुल मिलाकर बीएससी के फर्स्ट ईयर की फीस बीएससी प्लस B.Ed कोर्स में ₹32000 रहती है और बाद में बचे हुए 3 साल तक आपको ₹27000 प्रति साल देना होता है।

बीएससी कोर्स कैसे करें

बीएससी कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को नीचे दिए गए निम्नलिखित फॉलो करना होगा:

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी विद्यार्थी को दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात विज्ञान वर्ग का चयन करना होगा।
  • उसके पश्चात विद्यार्थी को 11वीं व 12वीं कक्षा में अच्छे अंक हासिल करके इन कक्षाओं को पास करना है।
  • अब विद्यार्थी को बीएससी के लिए एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना है।
  • जो विद्यार्थी का बीएससी में एडमिशन हो जाता है तो विद्यार्थी को B.Sc के सभी सेमेस्टर और सभी सालों की पढ़ाई को अच्छे से करके बीएससी की डिग्री हासिल करनी है।

अधिक जानकारी: B.Sc क्या है? | B.Sc Course कैसे करे पूरी जानकारी हिंदी में

B.Sc की फीस कितनी होती है?

यह भी पढ़े:

FAQ’s Related To B.Sc Course Fees

बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी होती है?

बीएससी एग्रीकल्चर की फीस ₹50000 से लेकर ₹150000 तक होती है।

बीएससी मैथमेटिक्स की फीस कितनी होती है?

मैथमेटिक्स की फीस ₹5000 से लेकर ₹90000 तक होती है।

बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है?

बीएससी नर्सिंग की फीस ₹25000 से लेकर ₹350000 तक होती है।

बीएससी कितने साल की होती है?

ऐसे तो सामान्य तौर पर बीएससी 3 साल की होती है लेकिन कई कोर्स जैसे कि बीएससी नर्सिंग इत्यादि 4 साल के भी होते हैं।

बीएससी और B.Ed की कोर्स फीस कितनी होती है?

B.Scऔर बीएड दोनों साथ करने पर प्रतिवर्ष ₹27000 की फीस देनी होती है।

बीएससी कंप्यूटर साइंस की फीस कितनी होती है?

बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स की फीस ₹50000 से लेकर ₹300000 तक होती है।

निष्कर्ष

12वीं कक्षा पास करने के पश्चात विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए बीएससी का कोर्स करना एक आम बात हो गई है। बीएससी का कोर्स करने के लिए कितनी फीस देनी होगी। यानी की बीएससी की फीस कितनी होती है(B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai) इसके बारे में डिटेल में जानकारी हमने आपको बीएससी की फीस कितनी होती है आर्टिकल में दी है।

हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि आपको हमारे B.Sc Ki Fees Kitni Hoti Hai आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हमें पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। हम आपके सवाल को जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment