PTET 2021 Application Form :- शिक्षक की भूमिका एक भविष्य निर्माता के रूप में होती है ।शिक्षक का योगदान लगभग सभी क्षेत्रों में होता है। ऐसे में राजस्थान के युवा यदि इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें इसके लिए राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट जोकि Rajasthan PTET 2021 नाम से जाना जाता है। राजस्थान राज्य में पीटीईटी परीक्षा के लिए हर वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। यहां पर संचालित किए गए कोर्स में B.Ed और BA/B.Sc-B.Ed पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है।
PTET 2021 Application Form Latest Updates :- राजस्थान पीटीईटी के एग्जाम फॉर्म मार्च-अप्रैल में भरे जाने की संभावना है साथी इस बार राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम अगस्त तक आयोजित होगा
PTET 2021 Application Form Dates
EVENT | DATES |
---|---|
PTET Form Start Date | March 2021 |
PTET Form Fee Apply Last Date | March 2021 |
PTET 2021 Form Apply Last Date | April 2021 |
Last date for application form correction | February 2021 |
Releasing of Admit card | April 2021 |
Rajasthan PTET Exam Date | April 2021 |
Result Releasing Date | To be Notified |
Raj PTET Eligibility Criteria 2021
1.) For 2 Year Bed Eligibility Criteria :- राजस्थान PTET 2021 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों से स्नातक पास होना अनिवार्य है। यदि अभ्यार्थी 50% अंकों से ग्रेजुएशन पास नहीं होता है तो वह PTET 2021 परीक्षा के लिए योग्य नहीं होंगे। ST/SC/OBC जैसे स्पेशल तथा पिछड़े वर्गों के साथ-साथ शारीरिक रूप से विकलांग, विधवा और तलाकशुदा अभ्यार्थियों को कम से कम 45% अंकों से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य है। यदि यह अभ्यार्थी 45% से कम अंकों से उतीर्ण होते हैं, तो यह इस परीक्षा में बैठने योग्य नहीं माने जाएंगे।
2.) Pre B.A,B.Ed/B.Sc,B.ED Eligibility Criteria :- B.A B.Ed/B.Sc B.ED परीक्षा में बैठने वाले सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना अनिवार्य है यदि अभ्यार्थी 12वीं पास नहीं है। इसके अलावा ST/SC/OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 45% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
PTET Selection Process
पीटीईटी में चयन लिखित एग्जाम के स्कोर कार्ड के आधार पर होगा उसके बाद काउंसलिंग के माध्यम से संबंधित कोर्स मैं कॉलेज अलॉटमेंट होगी
PTET Application Fee
PTET 2021 Application fee | 500 |
Online mode | Net banking/Credit Card/Debit Card/e-Mitra. |
Offline mode | Bank Challan. |
Documents Required While Filling PTET Application Form 2021
1.) ईमेल आईडी और पर्सनल मोबाइल नंबर
2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा की मार्क शीट)
3.) योग्यता प्रमाण पत्र
4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)
5.) पासवर्ड साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
6.) जाति प्रमाण पत्र
How To Apply PTET Application Form 2021
पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को पीटीईटी 2021 के ऑनलाइन आवेदन करना होगा उम्मीदवार की सुविधा को देखते हुए नीचे आवेदन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई गई है।
Step 1 :- सबसे पहले उम्मीदवार को पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा
Step 2 :- इसके बाद अभ्यर्थी को एकीकृत पाठ्यक्रम के अतिरिक्त पीटीईटी की प्रवेश परीक्षा हेतु अलग-अलग आवेदन दिए होंगे इनमें से उम्मीदवार अपनी इच्छा के अनुसार आवेदन कर सकता है।
Step 3 :– इसके आगे की प्रक्रिया में उम्मीदवार को अपने मां का नाम दर्ज करना होगा और इसमें दिए गए निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ ही हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान इसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार अपलोड करना होगा
Step 4 :- अंतिम प्रक्रिया में अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और इसके बाद उससे इस आवेदन पत्र प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।
Rajasthan PTET Uploading Scanned Documents Size
यदि आपको PTET 2021 एप्लीकेशन फॉर्म के साथ क्या डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होते हैं, इस बारे में जानकारी नहीं प्राप्त है, तो नीचे दिए गए इंफॉर्मेशन को ध्यान से पढ़ें। इन डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड करने के लिए सबसे जरूरी है,
- हाल में खींची गई एक पासपोर्ट साइज की तस्वीर।
- आपका हस्ताक्षर।
- दसवीं (10) कक्षा की मार्कशीट।
Document Format Size Photograph JPG 50 kb Signature JPG 50 kb Marksheet JPG 1 mb
Official Notification Download Here |
Application Form Apply Here |
Official Website |
PTET 2021 Application Form Correction Window
अपने आवेदन में हुई किसी भी प्रकार की गलती के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो का विकल्प मौजूद होगा इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया दी गई है ।जिससे कि आप अपने आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
Step 1:- सबसे पहले उम्मीदवार को इसकी अधिकारिक वेबसाइट में डायरेक्ट लिंक पर क्लिक क्लिक करना होगा जैसे कि एक वेब टैब ओपन होगा
Step 2:- उम्मीदवार को इससे संबंधित परीक्षा के पोर्टल पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया किया है ।इनमें से कोई BED OR BA.BEd / B.Sc B.Ed इसके बाद आपको करेक्शन पैनल पर क्लिक करना होगा
Step 3:- उम्मीदवार इसमें जो भी गलती का सुधार करना चाहता है जैसे कि पिता का नाम माता का नाम जन्मतिथि आदि को सही दर्ज करें
Step 4 :- उम्मीदवार जैसे ही अपनी सही जानकारी दर्ज कर लेता है उसके बाद उसे फॉर्म करेक्शन फैसिलिटी को एक्सेस करने में सफल हो जाता है
Step 5 :- अंत में उसे अपने से जुड़ी सभी जानकारी को दोबारा चेक कर ले और इसे सेव कर ले इस तरह से उम्मीदवार सफलतापूर्वकPTET के आवेदन में सुधार कर सकता है।
Rajasthan PTET Helpline 2021
- Phone No :- 0151-2528035
- Email ID :- [email protected]
- Address – Coordinator Government Dungar College, Bikaner (Rajasthan) India
- Helpline :- 9672636905,7665369075,9772285255
- ICICI Bank Helpline : 7827710646 , 9829512965
- AXIS Bank Helpline : 7412078127 , 7412078128
Rajasthan PTET FAQs
Q :- Ptet 2021 Ke Exam Me Kitne Form Bhare Gaye Hai ?Answer :- पीटीईटी 2 Year B.Ed कोर्स के लिए लगभग तीन चार लाख फॉर्म भरे जाते हैं तथा बीए बीएड बीएससी बीएड 4 ईयर कोर्स के लिए लगभग तीन लाख फॉर्म भरे जाते हैं।
Q:- PTET Form Me Surname Galat Ho to Exam Ke Baad Galti Sudar Sakte H Kya ?Answer :- पीटीईटी फॉर्म भरते समय नाम पता ईमेल एड्रेस जन्मतिथि आदि गलत भर दी जाती है तो आप एग्जाम से पहले पीटीईटी करेक्शन फॉर्म में वापस सही जानकारी भर सकते हैं
Q :- How to Fill PTET Refund Form ?Answer :- पीटीईटी फॉर्म फॉर्म एक बार फीस जमा कराने के बाद किसी प्रकार की रिफंड नहीं होगी
Q:- My Result Is Not Yet Declared for Graduation, Can I Still Apply for the Rajasthan Ptet 2021 ?Answer :- अगर आप का फाइनल का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है तो आप फॉर्म भर सकते हैं।
Q :- PTET Form Ke Liye Kya Document Chahiye ?Answer :- पीटीईटी फॉर्म भरने के लिए 10वीं की मार्कशीट आधार कार्ड और फाइनल ईयर की मार्कशीट जाति प्रणाम पत्र की आवश्यकता होगी
Leave a Reply