VOLTE Full Form IN Hindi

Photo of author

VoLTE क्या है?

VoLTE का मतलब होता है “Voice Over Long Term Evolution” जिसका हिंदी अनुवाद “वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन” होता है।

आज तकनीकी के क्षेत्र में दुनिया का पलटवार हो चुका है दुनिया तेजी से समय के साथ-साथ आगे बढ़ रही है हर रोज नए नए अविष्कार हो रहे हैं सब चीजों को देखते हुए लोगों की जरूरतें बढ़ रही है और जरूरत है कि लोगों की जरूरत है बढ़ें, परंतु साथ साथ इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि मनुष्य की जरूरतों को पूरा करने के चक्कर में हम कहीं हमारी संस्कृति और हमारी प्रकृति को तो नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं।
आज हम बात करने जा रहे हैं वॉइस ओवर लोंग टर्म इवोल्यूशन के बारे में जो टेलीकॉम इंडस्ट्री के अंतर्गत आता है नेटवर्किंग के क्षेत्र में इस तकनीकी ने बहुत बदलाव दिया है हमें और हमारी जरूरतों को बहुत ही सरल तरीके से पूरा कर दिया।

VoLTE 4G यानी चौथी पीढ़ी या यूं कहें तो फोर्थ जनरेशन के आधार पर काम करने वाली तकनीक है जो बेहद ही उम्दा तरीके से काम कर रही है और विश्व पटल पर हमारा बहुत ही सहयोग किया इस तकनीकी ने। पहले 2G, फिर 3G, और अब दुनिया 4G से 5G इंटरनेट का उपयोग करने लगी है। आज कल हर कोई मुफ्त Voice Calling और Free Unlimited 4G इंटरनेट का आदी हो चुका है।

VoLTE (वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) को तकनीकी रूप से बाजार में लाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह था कि हम इस तकनीकी के माध्यम से 2G या 3G नेटवर्क के बिना ही हम इंटरनेट के जरिए हमारे मोबाइल फोन से डायरेक्ट कॉलिंग कर सकते हैं यह सुविधा पहले नहीं थी उल्टी आने के बाद यह सब संभव हुआ जो 4G नेटवर्क का एक उम्दा नतीजा है।
जब से यह तकनीकी भारत में आई है भारत ने कुछ ही पलों में खूब ज्यादा उन्नति कर ली है भारतीय तकनीकी अनुसंधान के अनुसार भारत जल्दी 5G और 6G तकनीकी को बाजार में ले आएगा। यहां हम बात कर रहे हैं वॉइस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन की तो इससे पहले बाजार में LTE नेटवर्क प्रचलित था, जो हमें इंटरनेट के जरिए कॉलिंग सुविधा प्रधान नहीं कर पाता था। इसलिए कॉल करने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए और भी कुछ नई तकनीकी का प्रयोग किया गया जो सफल रहा, जिसके दौरान ‘वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन’ का अविष्कार हुआ।

Voice Over Long Term Evolution (VOLTE) के बाजार में आने के बाद इंटरनेट की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ी इंटरनेट से डाउनलोड करने की क्षमता बढ़ी जो पहले 100 केबीपीएस थी वह बढ़कर लगभग 10 एमबी पर सेकंड के आसपास पहुंच गई यह सब इसी तकनीकी का नतीजा है भारतीय टेलीकॉम कंपनियां इनसे और भी अच्छा नेटवर्क बाजार में लाने का प्रयास कर रही है इसी रोड में विश्व के और भी कई देश लगे हुए हैं।
अगर किसी भी नई तकनीकी के कार्य करने के तौर-तरीके को जानना है, तो सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि यह तकनीकी सबसे पहले किस तरह कम करती थी। मोबाइल टेलिकम्यूनिकेशंस टेक्नॉलजी की जेनरेशंस को G के नाम से जानते हैं। सबसे पहले मोबाइल रेडियो टेलिफोन सिस्टम इस्तेमाल होते थे। वो केवल वायरलेस में ही डाटा भेज सकता था।
Voice Over Long Term Evolution जब से बाजार में आई है उसके बाद हमें एक उच्च स्तरीय call quality, बेहतरीन Video Calling, कवरेज और कनेक्टिविटी, बेहतर बैटरी लाइफ के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन के उपयोग की गुणवत्ता को भी काफी हद तक बढ़ा दिया है।
conclusion
VOLTE के आने के बाद न नेटवर्क काफी तेज हो चुका है। ऐसे काम करना जल्दी और आसान हो चुका है। VOLTE से एक काम काफी तेजी से होता है। इसमें स्मार्टफोन के उपयोग गुणवत्ता को काफी हद तक बढ़ा दिया है। आशा करती हूं आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा। इससे जुड़े अन्य कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Leave a Comment