SWAT Full Form In Hindi

Photo of author

S.W.A.T.

एस डब्ल्यू ए टी क्या है? हमारी सामान्य जिंदगी में हमने पहले भी SWAT के बारे में कई बार सुना होगा।
यह क्या काम करती है? इसका गठन कैसे हुआ? इसका गठन किसने किया? इसकी उत्पत्ति कहां से हुई और किस वजह से यह टीम गठित करनी पड़ी? आपको इन सब की जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक मिल जाएगी।
आगे बढ़ने से पहले हम जान लें कि SWAT क्या है? SWAT एक आतंकवाद विरोधी संगठन है। इसे गठित करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है अशांति फैलाने वाले आतंकवादी संगठनों का विनाश करना, उन्हें पूर्णतया खत्म करना तथा विश्व में शांति स्थापित करना।
वैसे तो SWAT जैसे और भी कई शांतिप्रिया संगठन विश्व के कई देशों में अलग-अलग स्थापित किए गए हुए हैं, परंतु SWAT एक उच्च कोटि का आधुनिक हथियारों से लैस तथा नई तकनीकी द्वारा प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा बनाई गई एक टीम है। जिसे ज्वाइन करने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो आपके पास भी पर्याप्त सभी योग्यताएं होनी चाहिए, जिसमें शारीरिक दक्षता, मानसिक दक्षता तथा वे सभी मापदंड पूर्ण होने चाहिए जिनकी SWAT को जरूरत है।
इससे पहले आप पुलिस प्रशासन में नौकरी कर चुके हो यह भी जरूरी है, आपकी पूर्ण शारीरिक दक्षता हो यह भी जरूरी है, आप मानसिक तौर पर परिपक्व हैं यह भी जरूरी है।
SWAT की स्थापना क्यों करनी पड़ी?
1960 में कई शहरों में आतंकवाद फैल गया अशांति फैल गई तथा वह शहर विनाश की ओर बढ़ने लग गए, जब दंगाइयों का बोलबाला बढ़ने लगा तब SWAT की स्थापना कर दी गई तथा उन सभी शहरों को SWAT द्वारा धीरे-धीरे सुरक्षित बचा लिया गया। इसी के साथ आपको बता दें SWAT का पूरा नाम क्या है?
SWAT का पूरा नाम “Special Weapons and Tactics” है।
‌SWAT को 1967 में LAPD इंस्पेक्टर ‘डेरिल गेट्स’ द्वारा गठित किया गया था जिसमें सभी सदस्यों का स्पेशल ट्रेनिंग से लेकर उनके रहन-सहन तथा उनकी सभी शारीरिक मानसिक दक्षता को पूर्ण करने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर डेरिल गेट्स ने उठाई थी।
उन्होंने सफलतापूर्वक सभी सैनिकों में वह दक्षता कूट-कूट के भर दी थी, वैसे तो यह एक सामान्य पुलिस अधिकारियों जैसी ही एक संस्था है, परंतु इस संस्था के सदस्यों को आधुनिक ट्रेनिंग के साथ आधुनिक हथियारों से लैस किया जाता है। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान हर तरीके के आधुनिक हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। सभी प्रकार के वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, और साथ ही सभी तरह के वातावरण के साथ घुल मिलने की क्षमता होती है। यह लंबे समय तक भूखे प्यासे रहकर भी संघर्ष कर सकते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रों के भीतरी शहरों को सुरक्षित रखना तथा शांति प्रदान करना होता है। यह राष्ट्रों के भीतरी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में सक्षम है।
ऐसा मान ले कि SWAT के सभी सदस्यों में सेना के कमांडो के बराबर शारीरिक तथा मानसिक दक्षता होती है।
Conclusion
आशा करती हूं, आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।SWAT के बारे में हमने आपको पूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश की है, यदि आप यह आर्टिकल पसंद आया या इससे जुड़े अन्य कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment