RPF Full Form In Hindi

Photo of author

RPF क्या है?
RPF का पूरा नाम ‘RAILWAY PROTECTION FORCE’ है, इसका हिंदी में अनुवाद होगा ‘रेलवे सुरक्षा बल।’
भारतीय विभिन्न सुरक्षा बलों में से एक आता है रेलवे सुरक्षा बल जिसके नाम से ही हम समझ सकते हैं कि इस सेना का क्या कार्य हो सकता है या यह जान सकते हैं कि इस सेना का कार्य किस कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
भारतीय रेल विभाग के अंतर्गत आने वाला यह सुरक्षा बल रेल यात्रियों तथा रेल विभाग के सदस्यों की रक्षा सुरक्षा के लिए बनाया गया है जिसका कार्य पूर्ण रूप से रेल विभाग के इर्द-गिर्द ही घूमता है।
रेलवे सुरक्षा बल को हम पैरामिलिट्री फोर्स (PARA MILITARY FORCE) के नाम से भी जानते हैं।
हमने कई बार रेलवे स्टेशन के आसपास तथा रेलवे प्लेटफार्म के आसपास वर्दीधारी पुलिस सैनिकों को अपनी ड्यूटी देते हुए देखा होगा। यह पुलिस सामान्य पुलिस से अलग होती है तथा इनका कार्य भी कुछ हद तक सामान्य पुलिस फोर्स से अलग होता है। इनकी ड्यूटी रेलवे संपत्तियों के आस-पास ही दी जाती है।
आगे दी जाने वाली जानकारी में हम जानेंगे कि रेलवे सुरक्षा बल ज्वाइन करने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए तथा साथ ही इनके कार्यों को विस्तार पूर्वक जानेंगे।
सर्वप्रथम सन 1957 में भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पुलिस का गठन किया गया जिसके अंतर्गत कांस्टेबल पदों की भर्ती निकाली गई जो एक प्रकार की रेलवे पुलिस ही है इसका मुख्य उद्देश्य रेल विभाग को सुरक्षा प्रदान करना होता है, रेलवे सुरक्षा बल में पुरुष और महिलाएं दोनों ही भाग ले सकते हैं तथा जरूरत के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिकों को कार्यभार दिया जाता है।
रेलवे सुरक्षा बल का संचालन राज्य सरकार की बजाय केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है, जिसका अधिकारी रेलवे से संबंधित किसी भी अनहोनी घटना घटित होते ही तुरंत कानूनी कार्यवाही करना शुरू कर देता है।
रेलवे सुरक्षा बल रेलवे कर्मचारियों तथा यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा भी करती है अगर कोई व्यक्ति रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाता हुआ पाया जाता है तो रेलवे पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाती है। जिसके अंतर्गत कई सजा के मापदंडों को रखा गया है, तथा जुर्म के आधार पर उस व्यक्ति को हर्जाना ना पड़ता है।
भारतीय रेलवे द्वारा निकाले जाने वाली इस भर्ती में पहले विज्ञप्ति जारी की जाती है जिसके बाद स्त्री या पुरुष अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस फोर्स को ज्वाइन करने के लिए आपके पास उचित योग्यताएं होनी अनिवार्य हैं जैसे:- आप न्यूनतम दसवीं तक पढ़े होने चाहिए, आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक होनी चाहिए और आप भारतीय मूल के निवासी होने अनिवार्य हैं, जिसके बाद आप RPF के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन सफलता पूर्वक हो जाने के बाद आप लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता के लिए तैयार रहें आपकी दोनों तरफ से परीक्षाएं ली जाएगी जिससे आपको पास करना अनिवार्य होगा।
एससी और एसटी के आवेदकों के लिए 5 साल तक की छूट दी गई है, साथ ही ओबीसी के आवेदकों को 3 साल की छूट दी गई है और सामान्य वर्ग के आवेदकों के लिए किसी प्रकार की कोई छूट नहीं रखी गई है।
शारीरिक और मानसिक परीक्षा के बाद जब आप सफलतापूर्वक आगे बढ़ जाते हैं तब आपका चिकित्सकीय परीक्षण किया जाता है, जिसमें आपकी आंखों की नजर, गले की आवाज, आपकी शारीरिक क्षमता, कान, जैसे कई प्रकार के शारीरिक दक्षता की जांच की जाती है, जिसमें किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। आप शारीरिक रूप से कमजोर नहीं होने चाहिए या ऐसे कहे कि आपके शरीर का कोई अंग खराब ना हो या टूटा फूटा ना हो। आप हर तरीके से पुलिस फोर्स के मापदंडों को सही तरीके से उत्तीर्ण करें।
रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत कांस्टेबलों की शुरुआती सैलरी लगभग 21000 से शुरू होती है जो समय के अनुसार और अपनी योग्यता के आधार पर बढ़ती जाती है जो लगभग 40 से 45 हजार के आसपास पहुंच जाती है।
अगर आपको रेल विभाग से किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप शिकायत दर्ज कराने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के टोल फ्री नंबर 182 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।
conclusion
जान चुके होंगे कि आरपीएफ क्या होता है? इसका क्या कार्य होता है? हमें उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो वह हमें कमेट में पूछ सकता है।

Leave a Comment