Top 10 Electric Bike 2022 | टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक 2022

Photo of author

Top 10 Electric Bike 2022: हर रोज ऑफिस जाने मार्केट जाने या कहीं भी घर से बाहर जाने के लिए हमें किसी न किसी वाहन की आवश्यकता होती है। ऐसे में हम अपनी जेब से कम से कम पैसे में गंतव्य स्थान पर पहुंचना और वहां से वापस घर आने के बीच के खर्च को बचाना चाहते हैं, महंगाई के इस दौर में हम ज्यादा से ज्यादा सेविंग करने के प्रयास में होते हैं।

ऐसे में यदि पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छुए तो हम छोटे-छोटे रूपों में बचत करने के अपने इरादे को थोड़ा पीछे धकेल देते हैं साथ ही साथ प्रदूषण को भी बढ़ावा देते हैं। आज के टाइम में पेट्रोल वाली बाइक की तुलना में Electric Bike का क्रेज़ ज्यादा है। Top 10 Electric Bike 2022 कौन कौनसी है इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे।

वाहनों से निकलने वाले धुएं और गैसों के कारण पर्यावरण को, वायुमंडल को हम जाने-अनजाने प्रभावित करते हैं और यह चीज हमारे स्वास्थ्य पर भी भारी पड़ती है, दिल्ली जैसे बड़े-बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री पर  जोर दिया गया ऐसे में पूरे देश भर में आज इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी बढ़ गई है। इसी संदर्भ में विगत वर्षों की तरह ही साल 2022 में भी इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे कार, स्कूटर, बाइक लॉन्च होने की पूरी पूरी आशा है।

आज के समय में कार भले ही हर किसी के पास ना हो लेकिन बाइक और स्कूटर ऐसी चीज है जो हर किसी की छोटी से छोटी जरूरत को पूरा करने में सक्षम है ऐसे में लो बजट या मिडिल क्लास फैमिली के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है बाइक, आज हम आपको अपने इस लेख में टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक 2022(Top 10 Electric Bike 2022) के बारे में यहां जानकारी देंगे। आइये जानते हैं  10 सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक्स के विषय मे जो कि बहुत ही उम्दा फ़ीचर्स के साथ मार्केट में दस्तक दे रही हैं।

Top 10 Electric Bike 2022 | टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक 2022

Hero इलेक्ट्रिक AE-47 Electric Bike

  • इसी साल जनवरी 2022 में लांच होने वाली हीरो इलेक्ट्रिक AE 47 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है
  • कंपनी ने 48 वोल्ट पर 3.5 के डब्ल्यू एच का बैटरी पैक इसमें उपलब्ध करवाया है इसके साथ ही 4000 वाट की मोटर भी इसमें लगाई गई है।
  • इसकी टॉप स्पीड 5 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • इको मोड में हीरो इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 160 किलोमीटर की रेंज।
  • इसे जीरो से साठ ( 0- 60) किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में महज 9 सेकेंड का समय लगेगा इसकी खास बात यह है कि से घर पर ही चार्ज किया जा सकता है।
  • यदि आप एक अच्छे और शानदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में सोच रहे हैं तो हीरो इलेक्ट्रिक बाइक पर विचार किया जा सकता है।
  • हालांकि कोविड-19 के लॉन्चिंग में रिलीज हुआ है। इसीलिए यह इस साल लांच की जा रही है जबकि इससे पिछले साल ही लांच हो जाना चाहिए था।
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.5 के डब्ल्यू या किलोवाट लिथियम बैटरी उपलब्ध कराई गई है यह बैटरी 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।  कीमत लगभग 125000 से 150000 के बीच मानी गई है
  • 290mm फ्रंट डिस्क ब्रेक क्रूज कंट्रोल।
  • सारे इंस्ट्रूमेंट और भी इसमें मौजूद है इसके साथ ही वाल्क असिस्ट और रिवर्स मोड में  उपलब्ध है।
  • इसमें मोबाइल एप सपोर्ट सिस्टम दिया गया है जिसमें जीपीएस जीपीआरएस रियल टाइम ट्रैकिंग और जिओ फैंसिंग की जा सकेगी।

ओकिनावा oki 100 Electric Bike

  • ओकिनावा कंपनी की ओकीनावा oki100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल साल 2022 में लॉन्च होगी
  • ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है इसमें कुछ खास फीचर्स है जैसे कि रिमूवल लिथियम आयन बैटरी और फास्ट चार्जर एवं इसकी टॉप स्पीड 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा आंकलित की जा रही है।
  • यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम रहेगी।
  • अगर लुक की बात करें तो यह डुकाटी मॉन्सटर का छोटा रूप नजर आती है। कंपनी ने ओवल शेप हेडलैंप और राउंड शेप फ्यूल टैंक तथा रेड कलर का फ्रेम इसमें दिया है।
  • इलेक्ट्रिक बाइक में 12 और 10 इंच का व्हील कॉम्बिनेशन उपलब्ध है साथ ही साथ upside-down दिया गया है 150 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज लगभग लगभग माना जा सकता है।
  • इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा अनुमानित कीमत 1,00,000 रुपए तक मानी जा सकती है ऐसा माना जा सकता है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्टRV 400 बाइक को टक्कर देगी।

Komaki रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

  • कंपनी की कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जनवरी 2022 में लॉन्च की गई है।
  • पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल्स यह मानी गई है जो कि यह कंपनी पहली बार लांच कर रही है इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 4 किलोवाट बैटरी पैक पावर के लिए दिया गया है।
  • यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कोमाकी रेंजर नाम से मार्केट में उतरी है। एक बार चार्ज करने पर यह 250 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है।
  • साथ ही 5000 वाट की मोटर साइकिल इसमें लगाई गई है, जो कि काफी अच्छा परफॉर्म करेगी साथ ही साथ इसमें कुछ खास फीचर्स खास तौर पर जुड़े गए हैं।
  • जैसे कि क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर रिवर्स विद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कुछ चुनिंदा बहुत ही खास फीचर्स इसमें उपलब्ध है।
  • कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की जा चुकी है, जो कि भारत में बिकने वाले पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में से एक है। इसका एक्सटीरियर  क्रोम का है।
  • आईसी इंजन वाली बाइक जैसा ही राइडिंग एक्सपीरियंस आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएगा इसकी कीमत लगभग 1.68 लाख है तथा रेंज 180-220 km अनुमानित है।
  • एक बार के चार्ज में फुल चार्ज हो जाएगी और बिना रुके 220 किलोमीटर तक चलती चलेगी 4000 वाट का एक पावरफुल मोटर इसमें प्रोवाइड कराया गया है।
  • भारतीय बाजार में सबसे पावरफुल बैटरी वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मोटरसाइकिल एक है या मोटरसाइकिल तीन कलर में उपलब्ध है, गार्नेट रेड, डीप ब्लू, जेड ब्लैक।
  • इसके साथ ही ब्लूटूथ साउंड सिस्टम भी है साथ ही साइड स्टैंड सेंसर, यह क्रूजर कंट्रोल फीचर के साथ लॉक सिस्टम के साथ और स्टोरेज बॉक्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है।

अल्ट्रावायलेट F77 Electric Bike

  • इस इलेक्ट्रिक बाइक की क्या खास बात है की यह भारत में निर्मित है। हाई परफॉर्मेंस देने वाली यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार देगी।
  • इसमें रिमोट डायग्नोस्टिक सिस्टम दिया गया है और खास फीचर्स में ओवर द एयर  अपडेट उपलब्ध है इसके साथ ही रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रोवाइड की गई है।
  • इसमें मल्टीपल राइड मोड और बाइक ट्रैकिंग राइट डायग्नोस्टिक और अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।
  • इन सारी सुविधाओं के साथ ही इसमें स्मार्ट और कनेक्टेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इसे कहा गया है।
  • टीवीएस मोटर कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम अल्ट्रावायलेट f77 है।
  • इसके लिए फंडिंग का नेतृत्व किया है यह काम अल्ट्रावायलेट f77 का है। नवीनतम सीरीज c फंडिंग का उपयोग f77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के उत्पादन और कमर्शियल लॉन्च के लिए किया है।
  • इलेक्ट्रिक बाइक में 0- 60 kmph तथा 2.9 सेकंड में फुल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की टॉप रेंज की दूरी तय करने में पूरी तरह सक्षम है।
  • स्पीड की बात की जाए तो 7.5 सेकंड में यह से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तय करने में पूरी तरह सक्षम है।
  • एयर कूल्ड ब्रशलैस डीसी मोटर से पावर है, आउटपुट इसका 25 किलो वाट यानी कि 33.5 बीएचपी पावर और टॉप स्पीड 147 किलोमीटर पर की गई है।
  • 3 से 3.5 लाख रुपए तक का इसका ऑन रोड प्राइस रहेगा इकोस्पोर्ट और इंसेंट इन राइटिंग मौत के साथ उपलब्ध है।
  • रियल विल पर टॉर्च रेटिंग इसकी 450mm की है। फुल चार्ज करने पर यह 130 से 150 किलोमीटर की रेंज ऑफर कराएगी।
  • 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी और dual-channel एबीएस के साथ उपलब्ध रहेगी।
  • जिसमें 17 इंच के व्हील और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल स्क्रीन ओटीए अपडेट के साथ और तो और डेडिकेटेड app के साथ मौजूद रहेंगे।
  • साथ ही इसमें खास फीचर्स के तौर पर बाइक लोकेटर और राइट एनालिसिस फीचर्स भी उपलब्ध रहेंगे।

Prevail इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

  • इस कंपनी की यह एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो कि गुरुग्राम में स्थित एक नया इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप है।
  • यह इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है, जो कि इसी साल 2022 में लांच करने की पूरी पूरी तैयारी में दिख रहा है।
  • इसमें 350 किलोमीटर की रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्केट में आएगी।
  • इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में नई हाई परफॉर्मेंस को दर्शाती हुई दो वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी।
  • जिसमें से एक तो 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगी।
  • रिवेल इलेक्ट्रिक का नया गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप है, यह जो की नई मोटरसाइकिल एक साल लॉन्च करा रहा है।

Emflux one Latest Electric Bike 2022

  • एंफ्लक्स मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक को अपने ऑटो एक्सपो में 2018 में अपने इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक्स का अनवील किया था। जिसे एंफ्लक्स वन नाम से जाना गया।
  • यह बाइक अभी पूरी तरह तैयार है और 2022 में लॉन्च होगी। टॉप स्पीड 200 km/h है जो कि 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड केवल और केवल 3 सेकेंड में तय कर सकती है।
  • एक फुलफिल्ड इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के रूप में यह बाइक आपको देखने मिल जाएगी।
  • इसमें डुअल चैनल एबीएस के साथ ब्रैंबो ब्रेक सिंगल साइडेड स्विंग आर्म, ओहलिन्स सस्पेंशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स और पूरी तरह कनेक्टेड स्मार्ट बोर्ड उपलब्ध है जैसे कि टॉप ऑफ द लाइन कॉम्पोनेन्ट है।
  • इसकी अनुमानित कीमत 5. 50 लाख है जो कि अनुमानित है।
  • इसकी ड्राइविंग रेंज 200 km है। मोटरबाइक की पावर 9.7 Kwh है।
  • मोटर टाइप इसका मतलब है जो कि 3 फेज एसी इंडक्शन के साथ लिक्विड कूलिंग प्रोवाइड कर आएगा।
  • इसका ऐसे नरेशन 0 से लेकर 100 तक का है जिसमें 3s बैटरी चार्जिंग टाइम है, 36 मिनट में पूरा हो जाएगा।
  • बेंगलुरु बेस्ट स्टार्टअप कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी की है।

Devot मोटर्स E Electric Bike

  • अनुमानित कीमत 1- 2 लाख है।
  • ड्राइविंग रेंज 200km पर चार्ज मैक्सिमम स्पीड 100kmph है।
  • टायर-  ट्यूबलेस उपलब्ध है।
  • कंसोल डिजिटल एलईडी लाइट विद टेंपरेचर कंट्रोल ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन सुविधा मिलती है।
  • रिमूवेबल बैटरी ऑन बोर्ड चार्ज और फास्ट चार्जर की लेस इग्निशन सुविधा मिलती है।
  • रेंज 200 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक बाइक डिस्क ब्रेक के साथ मौजूद है।

CF moto electric bike

  • चीनी कंपनी की यह बाइक मार्केट में आ रही है, भारत मे ये 300Nk based इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में रहेगी।
  • आल LED लाइटिंग के साथ हेडलाइट सुविधा उपलब्ध है।
  • फुल colour TFT कंसोल फीचर मिलते है।
  • बॉडी पार्ट्स हल्के हैं।
  • लौ रेसिस्टेंट टायर्स उपलब्ध करवाए जाते है।
  • इस बाइक की कीमत लगभग 2.29 लाख है।

Revolt RV Café रेसर Electric Bike

  • अनुमानित कीमत 1.50 लाख है
  • देशी कंपनी की बाइक
  • 3000 वाट की मोटर
  • 3.24kwh बैटरी
  • रेंज 150 कम तक।
  • रेड, ब्लैक
  • वाइट रंगो में।
  • ARAI सर्टिफाइड।
  • Max speed- 85 kmph
  • रिमोट से ऑन और ऑफ।

Vida इलेक्ट्रिक Electric Bike

  • हीरो मोटर कॉर्प अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विदा इलेक्ट्रिक ब्रांड नेम से बाजार में ला रही है।
  • यह अपनी सारी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन आंध्र प्रदेश से करेगी।
  • कंपनी ने ताइवान बेस्ट कंपनी से टाइप किया है।
  • यह दोनों कंपनियां स्वेपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल या स्कूटर में उपयोग करेंगे।

FAQ

बैटरी चार्जिंग घर पर कर सकते हैं?

हा टॉप 10 इलैक्ट्रिक बाइक की बैटरी को आप घर पर भी चार्ज सकते है सभी बाइक में बेटरी को निकालने की सुविधा मिलती है।

Top 10 Electric Bike 2022 में सबसे बेस्ट कोनसी बाइक है?

इन सभी में से CF moto electric bike सबसे बेस्ट बाइक है।

सबसे बेस्ट इलैक्ट्रिक बाइक कौनसी है?

आज के समय की लोकप्रिय बाइक TVS iQube Electric, Ola S1 and Tork Kratos है।

सबसे काम कीमत वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौनसी है?

सबसे कम कीमत वाली बाइक Joy E- Monster है इसकी कीमत आज के समय में 98 हजार है।

निष्कर्ष

आज के आर्टिकल में हमने टॉप 10 इलेक्ट्रिक बाइक 2022(Top 10 Electric Bike 2022) के बारे में जानकारी आपको दी है। हमें पूरी उम्मीद है, की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई सवाल है। तो वह हमें कमेंट में बता सकता है हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

Read also: Instant Personal Loan In 30 Mint

Leave a Comment