DIET full form in Hindi

Photo of author

DIET full form in Hindi

DIET क्या है?

भारत सरकार पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजनाओं के साथ “District Institute of Education and Training” प्रयत्नशील हैं। सरकार द्वारा छात्र हितकारी योजनाएं समय-समय पर निकाली जाती रही है। छात्रों की स्कूली शिक्षा में सुधार लाने के साथ-साथ उनकी अन्य गतिविधियों को भी खास ध्यान में रखा जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में काफी उन्नति हुई है, विद्यालयों के स्तर को बढ़ाया गया है, प्रत्येक विद्यालय में अध्यापकों की कमी पूर्ति की जा रही है, आधुनिक तकनीकी की आधार पर हर विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज (Smart Classes) चलाने की योजनाएं जारी है।

भारत में ऐसे हजारों स्कूल मौजूद होंगे जहां पर वर्तमान में स्मार्ट क्लास लग रही है और शेष विद्यालयों में भी इस हेतु प्रयास जारी है। इस स्कीम के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जा रहा है। प्रतिदिन नए-नए शिक्षा के स्रोत विद्यालयों में बांटे जा रहे हैं। इसी प्रकार से हम जानेंगे शिक्षा जगत का नियंत्रण करने वाली भारतीय संस्थान जो संपूर्ण भारत में विद्यालयों को अपने नियंत्रण में करती है तथा वहां के माहौल को सुव्यवस्थित बनाए रखने में भागीदारी निभा रही है। यह संस्थान संपूर्ण भारत में हर जिले में मौजूद है, जो वहां के स्थानीय विद्यालयों पर नजर बनाए रखे हैं। उन विद्यालयों की गतिविधियों पर खास ध्यान रखा जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो तथा विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अलावा अन्य गतिविधियों का भी ध्यान रखा जा रहा है। शारीरिक प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं मानसिक विकास हेतु कई प्रकार की प्रतियोगिताएं की जा रही है, साथ ही विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्थाएं तथा चिकित्सकीय सेवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है, जिसमें समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

DIET का पूरा नाम “District Institute of Education and Training” होता है। जिसे हम हिंदी में “जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान” के नाम से जानते हैं, जो भारत के हर जिले में मौजूद होता है।
इस संस्थान के माध्यम से उस क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालयों पर नियंत्रण किया जाता है।

आगे के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान का मकसद क्या है और यह किस प्रकार से कार्य करता है विद्यालय संबंधित इस संस्थान की कौन-कौन सी भूमिकाएं हैं, उनके बारे में हम विस्तार पूर्वक जानेंगे।

“District Institute of Education and Training” यानी डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग या हिंदी में कहें तो जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार द्वारा ही शुरू किया गया एक शैक्षणिक संस्थान है जो भारत के सभी विद्यालयों पर अथवा शिक्षण संस्थानों पर अपनी नजर बनाए हुए रखता है जिसके अंतर्गत विद्यालय में होने वाली सभी गतिविधियों या कार्यक्रमों का नियंत्रण होता है। जलेसर पर मौजूद इस शिक्षा संस्थान का काम होता है वह उस क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराता है तथा ध्यान रखता है कि वह विद्यालय अपने नियमों के अनुसार जिम्मेदारियों को निभा रहा है अथवा नहीं अगर कोई विद्यालय जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के अनुसार कार्यकर्ता नहीं पाया जाता है तो उस विद्यालय पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया जाता है या यहां तक की उच्च विद्यालय का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (“District Institute of Education and Training”) विद्यालयों में सभी सरकारी योजनाओं को लागू करने के निर्देश देता है तथा अन्य कई प्रकार की सुविधाएं प्रधान करता है समय के अनुसार विद्यालयों में पाठ्यक्रम का बदलाव किया जाता है तो वह भी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के अधीन ही सारा काम होता है अथवा समय के अनुसार जिस प्रकार से आज का समय शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर चुका है उसके साथ साथी स्मार्ट क्लासेस भी लगनी शुरू हो चुकी है जो नई तकनीकी का एक आदित्य नतीजा है।

“District Institute of Education and Training” द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्य:-
• सरकार द्वारा लाई जाने वाली नई नई शिक्षा नीतियों में बदलाव अथवा योजनाओं को विद्यालय स्तर पर लागू करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान की होती है।
• शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की नई योजनाएं अथवा नए परिवर्तन लाने हो तो विद्यालय स्तर पर इसी संस्थान के देखरेख में बदलाव किए जाते हैं।
• जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के अंतर्गत अध्यापकों को शिक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है इसमें विभिन्न प्रकार की दिशा निर्देश दी जाती है कि किस प्रकार से वर्तमान के बच्चों को पढ़ाया जाए।
• शिक्षा के क्षेत्र को और भी नई राह दिखाना।
• विद्यालयों में शिक्षण सामग्री की पूर्ति करना।
• समय के अनुसार नवीन पाठ्यक्रम का निर्माण करना अथवा उसे विद्यालय स्तर पर लागू करना।
• सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना सर्व शिक्षा अभियान को एक नई रफ्तार देना।
• शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ शिक्षकों की गुणवत्ता को भी उच्च स्तर पर लाना।
• समय-समय पर अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए अन्य गतिविधियों के तहत कैंप आयोजित करना।

“District Institute of Education and Training” इस संस्थान को विभिन्न भागों में बांटा गया है, जिसके अलग अलग विभाग मौजूद होते हैं, जिसमें प्रशासनिक शाखा खंड, शैक्षिक प्रौद्योगिकी विभाग, नवाचार समन्वय विभाग, कार्यानुभव विभाग, पाठ्यक्रम शिक्षण सामग्री विकास एवं मूल्यांकन विभाग, नियोजन एवं प्रबंधन विभाग, सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण विभाग, सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण विभाग जैसे विभाग सम्मिलित है।
conclusion

इस प्रकार से आज हमने डाइट “District Institute of Education and Training” के बारे में अच्छे से समझा और जाना, आपको समझ में आ गया होगा की डाइट की शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत क्या भूमिका रहती है तथा हमने संभवत इस बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने का प्रयास इस आर्टिकल के माध्यम से किया है।
आशा करते हैं, हमारा यह आर्टिकल आपको बहुत ही पसंद आया होगा और भविष्य में कहीं ना कहीं यह जानकारी आपके काम आए, दोस्तों आपके पास भी इस आर्टिकल से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो हमसे संपर्क कर हमारी वेबसाइट पर लिख सकते हैं तथा किसी भी प्रकार की समस्या अथवा आर्टिकल संबंधित कोई शिकायत हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment