PHD full form in Hindi

Photo of author

यदि आप नहीं जानते कि PHDक्या होता है? PHD का पूरा नाम क्या है? PHDका फुल फॉर्म क्या होता है? यदि इस सवाल का उत्तर आप ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है हम इस आर्टिकल में आपको PHD की फुल फॉर्म के बारे में और उसके कोर्स के बारे में step by step सब जानकारी देंगे।
शिक्षा का उद्देश्य एक नौकरी पाना और पैसा कमाना ही नहीं है बल्कि इसके साथ-साथ इज्जत कमाना भी है। आज के समय में समाज में नौकरी के साथ सम्मान भी लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह डिग्री आपको पैसा और नौकरी के साथ सम्मान भी दिलाता है। भारत में कई लोग इस डिग्री को करते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता है।

▪︎PHD क्या है?

°PHD full form in English- Doctor Of Philosophy
▪︎PHD full form in Hindi -“डॉक्टर आफ फिलासफी” इसे शार्ट में PHD कहते हैं। PHD करने के बाद उस व्यक्ति के नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है, जो बहुत गर्व की बात है। PHD करने के लिए कठिन परिश्रम और गहन अध्ययन की जरूरत होती है। जिस विषय में आप PHD कर रहे हैं उसमें आपकी रूचि होना अति आवश्यक है क्योंकि PHD करने के लिए काफी लंबे समय तक आपको उस विषय का अध्ययन करना होता है। पीएचडी आपको उस विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कराती है।
PHD यह डिग्री बैचलर आफ डिग्री और मास्टर आफ डिग्री के बाद की जाती है। पीएचडी 3 से 5 साल का कोर्स है। पीएचडी किसी भी विषय पर किया जा सकता है। जिससे से पीएचडी करते हैं उसमें आपको उस विषय के बारे में पूर्ण जानकारी मिलती है।PHD आप किसी एक language मे नहीं कर सकते हैं। अगर आप हिंदी पर पीएचडी करना चाहते हैं तो वहां आपको दो option मिलते हैं ।हिंदी गद्यांश पर पीएचडी कर सकते हैं, हिंदी पद्यांश पर पीएचडी कर सकते हैं ,उनमें से आपको कोई एक विषय चुनना होगा। इस तरह इंग्लिश पर भी Aply होता है।

पीएचडी की मान्यता भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। मतलब पीएचडी करके आप दूसरे देशों में भी कुछ नोकरी करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। पीएचडी करने के बाद जिस क्षेत्र मे पीएचडी कर रहे हैं उस विषय के विशेषज्ञ बन जाते हैं, लेकिन पीएचडी करने से पहले उस विषय में आपकी मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इस डिग्री में यदि आप किसी विषय पर रिसर्च करते हैं तो आपको 5 साल से ज्यादा समय भी लग जाता है। पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना आवश्यक होता है फिर होने वाले entrace exam पास कर किसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
▪︎PHD के लिए योग्यताएं:

पीएससी करने के लिए कुछ योग्यताएं होनी अति आवश्यक है तभी आप पीएचडी कर सकते हैं।
पीएचडी करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन का होना अति आवश्यक है। पोस्ट ग्रेजुएशन में आपके 60% से अधिक परसेंटेज होने आवश्यक है। रिजर्व कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए 55% होने पर भी वह इस कोर्स के लिए इलेजिबल माने जाते हैं।
इस कोर्स को करने के लिए NET (National Eligibilty test) को पास करना जरूरी है या जिस कॉलेज में आप एडमिशन ले रहे हैं उसका entrance exam पास करना जरूरी है।
Entrace exam पास करने के बाद स्टूडेंट पीएचडी में एडमिशन ले सकता है। अपनी रूचि के अनुसार सब्जेक्ट चूज करके उस सब्जेक्ट में PHD कर सकते है।
PHD करने के लिए आयु सीमा 55 वर्ष की है। कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 55 वर्ष से कम हो वह कर सकता है।
पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद NET की परीक्षा क्लियर करके पीएचडी में एडमिशन लिया जा सकता है NET की परीक्षा सामान्यतः साल में दो बार होती है। जून तथा दिसंबर में इसके अलावा पीएचडी में एडमिशन के लिए एग्जाम होते हैं।

•JRF
•DBI
• NCBS
•ICMR JRF
•JNJ PHD

सभी इन सभी एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करके पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं, क्योंकि PHD अलग-अलग सब्जेक्ट से की जाती है। तो सब्जेक्ट के लिए अन्य एग्जाम होते हैं।
पीएचडी के बाद जॉब के Chances:
किसी भी कोर्स को करने का लास्ट और अंतिम उद्देश्य रोजगार पाना होता है।PHD course करने के बाद रोजगार के कई क्षेत्र है। जहां पर अपनी सेवा दे सकते हैं। लोगों को ऐसा लगता है कि पीएचडी करने वाले सिर्फ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में सेवा दे सकते हैं, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पीएचडी डिग्री करने के बाद आप क्षेत्र में सेवा दे सकते हैं।
▪︎ writing
▪︎ research
▪︎ investment banking
▪︎ law
▪︎ journalist
▪︎medical
भारत में पीएचडी के लिए कई यूनिवर्सिटी है।
• Amit University Noida
• Banaras Hindu University
• jawaharlal nehru University
• Jamil millia Islamia University New Delhi
•christ University Bangalore
•University of Calcutta

▪︎PHD के लिए शुल्क
एचडी के लिए देश-विदेश में कई सारे संस्थान है जो इस कोर्स को करवाते हैं इसलिए प्रत्येक संस्थान का संविधान सभी अपनी अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग होता है।

▪︎CONCLUSION
उक्त जानकारी से ज्ञात होता है, कि PHD Degree का वाकई में एक विशेष महत्व है। यह न केवल आपको ज्ञानवान बनाती है, बल्कि समाज मे प्रतिष्ठा तथा सम्मान भी दिलाती है। यह व्यक्ति विशेष को अपने कदमो पर खड़े होने का मौका उपलब्ध करवाती है, एवं स्वतंत्र रूप से रोजगार चुनने का मौका देती है। बेशक इसके लिए मेहनत, धैर्य, तथा समय की जरूरत होती है, परंतु इसका फल आरामदायक तथा लाभदायक होता है। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह लेख पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है? जरूर पसंद आया हो होगा। यदि आपको यह आर्टिकल यूज़फुल लगा है तो इसे अपने फ्रेंड के साथ जरूर।

Leave a Comment