SMTP Full Form In Hindi

Photo of author

SMTP: Fullform

Introduction of SMTP:-

                          वर्तमान समय में लोग एक दूसरे को बहुत सारे ईमेल और मेल्स भेजते हैं जोकि देश के हर एक कोने में पहुंच जाता है। आज के समय में ईमेल और जीमेल जैसी बहुत सारी चीजें आ गई है जिसकी मदद से हम एक दूसरे को मेल भेज सकते हैं परंतु क्या आपको एसएमटीपी के बारे में पता है?क्या आपको यह पता है कि एसएमटीपी होता क्या है और इसका पूरा नाम क्या है?अगर आपको इन सब चीजों के बारे में नहीं पता तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में यह सारी जानकारियां लेकर आए हैं।

SMTP क्या है?:-

                         सएमटीपी एक ऐसा एप्लीकेशन लेयर है जो कि ग्राहकों को मेल भेजने में सहायता करता है। एसएनटीपीसरवर पर एक टीसीपी कनेक्शन भेजता है और उसके बाद वह पूरे कनेक्शन में मेल भेजता है। इसकी मदद से सरवाड़ हमेशा सुनने की मौत पर होता है ।जैसे ही हम किसी क्लाइंट के टीसीपी कनेक्शन के लिए सुनता है वैसे ही प्रक्रिया को पोर्ट से कनेक्ट करने लग जाता है और जिसके बाद यह मेल उस जगह तक भेज देता है। इसी प्रक्रिया से यह एक मेरे को दूसरे जगह तक आसानी से पहुंचाने का कार्य करता है।

Fullform of SMTP:-

Fullform of SMTP in English:- simple mail transfer protocol

Fullform of SMTP in hindi:- सरल डाक स्थानांतरण प्रोटोकॉल

                अंग्रेजी में असम टी पी का पूरा नाम सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल है जिसे हिंदी में सरल डाक स्थानांतरण प्रोटोकॉल कहा जाता है। यह किसी भी मेल को सरवर के जरिए एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने का कार्य करता है।

Conclusion:-

                   वैसे तो आज के समय में इंटरनेट का जमाना आ गया है तो कोई मेल ज्यादा भी ऐसा नहीं है परंतु जब भी कोई मेल भेजता है तो एसएमटीपी के मदद से ही वह एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंच पाता है।

Leave a Comment