JEE Full Form In Hindi

Photo of author

JEE Full Form In Hindi: भारत में ऐसी कई सारी प्रायोगिक परीक्षाएं हैं जोकि बड़े-बड़े कॉलेज व विश्वविद्यालय के लिए आयोजित करवाया जाता है। ऊंचे पदों को भी पाने के लिए प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण करना होता है। JEE परीक्षा भी इन्हीं में से एक है यह परीक्षा इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए लिया जाता है। जेईई परीक्षा भारत के महान विश्वविद्यालय व कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाला उच्चस्तरिय परीक्षा होता है।

JEE Full Form In Hindi | JEE की फुल फॉर्म क्या होती है?

What is JEE in Hindi

भारत के बड़े बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा जेईई है। पूरे भारत के बच्चे जिन्हे अपने भविष्य में इंजीनियर बनना है वो इस परीक्षा के लिए सालो से खूब मेहनत करके अच्छे अंक से उत्तरीण होकर इंजीनिरिंग कॉलेज में आवेदन करते है। फिर उनके जेईई परीक्षा के अंक से ही निर्धारित किया जाता है कि उन्हें विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा या नहीं। यह परीक्षा आयोजित करवाने के बाद छात्रों व अभ्यार्थी के पूर्ण भारत रैंक निकले जाते है जिससे पता चलता है कि कितने बाचे इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। वर्ष 2021 में यह परीक्षा साल में 4 बार आयोजित करवाई गई ।

JEE Full Form In Hindi

1.JEE full form in Hindi – संयुक्त प्रवेश परीक्षा।

2.JEE full form in english- Joint enternce exam.

इंजिनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए दो परीक्षा का आयोजन NTA संस्था द्वारा होता है एक जेईई मेन और दूसरा जेईई एडवांस । जेईई मेन से ज्यादा कठिन परीक्षा जेईई एडवांस होता है इसके लिए विद्यार्थियों को दुगनी मेहनत करनी होती है। जेईई परीक्षा के बीच पूरे भारत के छात्रों के बीच अच्छे अंक लाने का मुकाबला होता है जिससे उन्हें अच्छे से अच्छा कॉलेज प्राप्त हो सके। दसवीं के बाद जो छात्र विज्ञान के गणित,भौतिकी व रसायन शास्त्र का चयन कर अध्ययन करते है वो इस परीक्षा के उम्मीदवार बन सकते है।

Read Also: LoL full form in Hindi | LOL की फुल फॉर्म क्या होती है?

JOIN TO OUR TELEGRAM CHANNEL
JOIN WITH WHATSAPP GROUP
DAILY QUIZ FOR GOVT. EXAM
GK QUESTION PDF HERE
CURRENT AFFAIRS

Conclusion

NTA द्वारा बहुत सी परीक्षाएं कॉलेज में प्रवेश के लिए ली जाती है । जेईई परीक्षा भारत के इंजिनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने का एक माध्यम है। भारत की बड़ी बड़ी महाविद्यालय जैसे NITs , IITs और CFITs में छात्रों के रैंक देख कर ही उन्हें प्रवेश दिया जाता है व उनका जगह निर्धारीत किया जाता है।छात्रों को प्रेरित करने के लिए भी ये परीक्षा बहुत ही लाभ दायक है।

FAQ

JEE की फुल फॉर्म क्या होती है?

JEE FULL FORM IN HINDI संयुक्त प्रवेश परीक्षा है

JEE के फॉर्म कब भरे जायेंगे

इस एग्जाम के आवेदन फॉर्म 17 जनवरी से शुरू हो गए है जो व्यक्ति अपना आवेदन करना चाहता है वो ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना आवेदन लगा सकता है

JEE का सिलेबस क्या होता है?

JEE का सिलेबस क्या होता है इसके बारे में यदि हम बात करे तो इस एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स के सवाल पूछे जाते है

JEE में सिलेक्शन होने के बाद क्या करे

इस एग्जाम के दो पार्ट होते है सबसे पहले आपका सिलेक्शन प्री एग्जाम में होगा उसके बाद आपको मैँन एग्जाम के लिए तैयारी करनी होगी यदि आप मैन में भी सेलेक्ट हो जाते है तब आपको इंजीनियरिंग के लिए सोल्लगे मिल जाएगी

जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र जारी होने की संभावित तारीख क्या है?

इसकी तिथि जल्द ही घोषइत होने वाली है

JEE क्या होता है?

जेई जो एक इंजीनिरिंग का एंट्रेंस एग्जाम है

Leave a Comment