DC full form in Hindi: विज्ञान की दुनिया में आपको कई सारे इलेक्ट्रिक चीजो का ज्ञान मिलता है, जो कि बड़े बड़े वैज्ञानिकों द्वारा आविष्कार किया गया है। वैसे करेंट के बारे में तो सभी को पता होता है चाहे वो व्यक्ति पढ़ा लिखा हो या नहीं , सभी के घरों में इलेक्ट्रनिक करेंट का इस्तेमाल किया जाता इलेक्ट्रिक बल्ब या पंखे जैसे समन आदि को चलने के लिए, उन्हें ऊर्जा प्रवाहित करने के लिए। करेंट के भी कुछ प्रकार होते है उन्हीं में से एक है DC. आज के आर्टिकल में हम आपको DC Full Form In Hindi के बारे में जानकारी देने वाले है

What is DC in Hindi | DC क्या है?
जो करेंट अपनी दिशा और मान नहीं बदलती और एक ही दिशा में चलती है उसे DC करेंट कहते है। आम घरों में करेंट प्रवाह के लिए DC का ही इस्तेमाल किया जाता है,कहा जाता है कि १९ सदी में हर जगह इसका ही इस्तेमाल किया जाता था परंतु DC करेंट में लॉसेस ज्यादा थे तब और भी दूसरे करेंट का आविष्कार किया गया।DC करेंट का आविष्कार थॉमस अल्वा एडिसन ने १८ वीं सदी में किया था। DC करेंट के बहुत से फायदे है जैसे DC करेंट को आसानी से जमा किया जा सकता है ,आजकल घरों में भी DC का इस्तेमाल बैटरी,सोलर सेल आदि चीजों के लिए होता है।
Full form of DC
1.DC full form in hindi – दिष्ट धारा
2.DC full form in english- Direct current .
करेंट में दो प्रकार के करेंट होते है एक DC जिसे डायरेक्ट करेंट बोलत है और एक AC जिसे अल्टरनेटिग करेंट कहते है , ये दोनों ही उपयोग में लिया जाता है। वैज्ञानिक तरीको से AC को DC और DC को AC में बदला भी जा सकता है। जैसे कि AC को DC में बदलने के लिए रेक्टिफायर का इस्तेमाल किया जाता है परंतु DC को AC में बदलने के लिए इन्वर्टर का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल घरों में AC या DC दोनों का ही इस्तेमाल किया जाता है।जिससे कि करेंट का सही उपयोग होता है।
Conclusion
ऑटोमोबाइल से लेकर घर के जरूरी एप्लाइंसेस तक सब में DC का इस्तेमाल होता है। आज जितनी भी सुविधाएं हमें इलेक्ट्रिक करेंट से मिल रही है, उनमें या तो DC करेंट का इस्तेमाल होता है या तो AC करेंट का, ये बेहतरीन आविष्कार सभी को बहुत पसंद आया है वर्तमान में इसका उपयोग जरूरी होता जा रहा है।
Read Also: HP की फुल फॉर्म क्या होती है? | HP Full Form In Hindi