CNF Full Form In Hindi

Photo of author

CNF क्या है?

• वैसे तो CNF का ताल्लुक तीन क्षेत्रों से है। जिसमें पहला रेलवे के क्षेत्र में आता है जो टिकट कंफर्म के संबंध में होता है तथा दूसरा व्यवसायिक रूप से काम में आता है। इसी श्रेणी में आगे बढ़ते हुए हम बात करेंगे व्यवसायिक संबंध में सीएनएफ का मतलब क्या है? तथा इसकी उपयोगिता क्या है?
• रेल विभाग में सीएनएफ का मतलब होता है कंफर्म टिकट यानी अगर आप यात्रा करने जा रहे हैं और आप उससे पहले अपना टिकट बुक करवा लेते हैं तथा आपकी वह सीट या बर्थ वेटिंग लिस्ट में होती है उसके तदोपरांत जब वह सीट या बर्थ आपकी कंफर्म हो जाती है तो उसे सीएनएफ के नाम से जानते हैं। परंतु हम यहां पर बात कर रहे हैं कि व्यवसायिक संबंध में सीएनएफ की उपयोगिता क्या है?
• किसी भी व्यावसायिक संबंध में CNF का मतलब “COST AND FREIGHT” (लागत और माल ढुलाई) होता है। CNF को C&F और CFR के नाम से भी जाना जाता है। सभी शब्दों का एक ही मतलब है।
• व्यवसायियों के संबंध में इसका मतलब देखा जाता है जैसे अगर कोई व्यवसाय कोई माल बेचता है तो उसके विपक्ष में एक खरीददार भी कोई ना कोई मौजूद होगा तभी व्यवसाय संबंध संभव है। नियम और शर्तों के अंतर्गत माल को बेचने वाला अथवा विक्रेता माल को सही सलामत खरीददार के पास पहुंचाने तक की जवाबदारी लेता है। जिसमें व्यवसाय को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए बेचने वाला यह सुनिश्चित करता है कि वह आखरी खरीदार का पूरा माल सुरक्षित तरीके से खरीदार के पास पहुंच आएगा जिसकी लागत अथवा ट्रांसपोर्ट का जो भी तरीका होगा वह अपने अनुसार तय करेगा उसकी जो भी धुलाई होगी या यूं कहें कि उसका किराया भाड़ा याद शिपिंग चार्जेस जो कुछ भी लगेगा और सब की जिम्मेदारी बेचने वाले पर निर्भर करती है।
• साथ ही जो व्यक्ति खरीददार है उसकी पूरी जवाबदारी बनेगी की वहां अपने द्वारा खरीदी गई उन सभी चीजों को व्यवसाई गतिविधियों के अंतर्गत नियम और शर्तों के तहत बेचने वाले को ट्रांसपोर्टेशन का पूरा खर्चा या लागत पूर्ण रूप से भुगतान करें अन्यथा नियम और शर्तों के मुताबिक खरीददार पर उचित कार्यवाही की जा सकती है।
~ कीमत में क्या शामिल है?
•शिपिंग के आयोजन के लिए कौन जिम्मेदार है
•शिपिंग(Shipping) में क्या शामिल है, यानी मूल बंदरगाह (port) तक परिवहन अथवा Transportation
•मूल और गंतव्य का शिपिंग पोर्ट
•बीमा के समन्वय के लिए कौन जिम्मेदार है
•जब जोखिम (risk) प्रत्येक पक्ष के लिए शुरू और समाप्त होता है।
• विक्रेता यह सुनिश्चित करता है कि खरीददार कमाल उस बंदरगाह तक सुरक्षित पहुंच आएगा उसके धुलाई यानी लोडिंग अनलोडिंग की जिम्मेदारी दूरी विक्रेता की होगी। सामान प्राप्तकर्ता तक नहीं पहुंच पा रहा है तब तक इन सब का जिम्मेदार विक्रेता ही है। इसलिए विक्रेता पहले से ही अपने व्यवसाय में इन सब मैं आने वाले जोखिम से बचने के लिए अपनी बीमा योजनाओं को सुनिश्चित किए हुए होता है।

* अब हम आते हैं सीएनएन के अंतिम चरण में जिसका तालुक चिकित्सकीय प्रणाली के साथ जुड़ा हुआ है।
CNF 1 प्रकार की दवा है। जिसका उपयोग सर्दी खांसी में किया जाता है। इस दवा को ऐसे लक्षणों के उपरांत दिया जाता है। जिसमें मरीज को हल्की सर्दी खांसी हो, उससे छिंग आ रही हो, नाक से पानी बह रहा हो, या गले में खिच- खिच हो ,कफ की शिकायत हो, ऐसे मरीज को दवा प्राथमिक उपचार के रूप में दी जाती है।
• राइनोवायरस एक प्रकार का जीवाणु है उस वायरस से होने वाली बीमारी के अंतर्गत इस दवा से इलाज किया जाता है।
• बाजार में सीएनएफ से संबंधित बहुत सारी दवाइयां मौजूद है या आपके डॉक्टर पर निर्भर करता है कि वह आपको किस कंपनी की निर्मित दवाई प्रधान करवाता है इस प्रकार से क्षेत्र में सीएनएफ की उपयोगिता है।
conclusion
इस प्रकार से हमने सीएनएफ के बारे में 3 क्षेत्रों में विस्तार पूर्वक जाना तक समझा। क्षेत्र में उपयोग आता है। आशा करती हूं आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा। इससे जुड़े अन्य कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। हमने आपको सीएनएफ के बारे में पूर्ण जानकारी देने की पूर्ण कोशिश की है।

Leave a Comment