VFX Full Form In Hindi

Photo of author

VFX:Fullform

Introduction of VFX:-

                            यह तो हम सब जानते हैं कि आजकल के समय मेंफोटोस को एडिट करना और उसके ऊपर बहुत सारे इफेक्ट्स को डालना ही फोटोग्राफर का मेन टैलेंट होता है। इफेक्ट्स वैसे बहुत प्रकार के आते हैं परंतु जो इफैक्ट्स फोटो को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है उस इफेक्ट्स को बहुत कम लोग जानते हैं।तो क्या आपको पता है कि हम आज किसके बारे में बात करने वाले हैं। वीएफएक्स क्या होता है? इसका पूरा नाम क्या है?अगर आपको इन सब चीजों के बारे में नहीं पता है तो परेशान होने की कोई बात नहीं आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

VFX क्या है?:-

         वीएफएक्स में आज के समय में बहुत ही ज्यादा किसका उपयोग किया जाता है और उसे उपयोग करने का बहुत बड़ा फायदा भी होता है जो की वीडियो एडिट करने वाले को मिलता है। वीएफएक्सके मदद से समय और पैसे दोनों की बचत होती है अगर किसी भी पिक्चर में कोई खतरनाक सूट हो तो उसे वीएफएक्स के मदद से ही शूट किया जाता है बिना किसी खतरे या जोखिम के। इसके मदद से ग्राफिक्स कंप्यूटर ग्राफिक्स और डिजिटल जैसी चीजों का सहारा लेकर के कलाकार के छवियों को नियंत्रण करने की कोशिश की जाती है।

Fullform of VFX:-

Fullform of VFX in English:- visual effect

Fullform of VFX in hindi:- दृश्य प्रभाव।

                            बीएफएक्स का पूरा नाम विजुअल इफेक्ट है जिसे हिंदी में दृश्य प्रभाव कहा जाता है। आज के समय में इसका उपयोग सर्वाधिक हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े-बड़े पिक्चरों में किया जाता है।

Conclusion:-

                   कई बार विजुअल इफेक्ट्स के वजह से ही साधारण मूवीस को भी बहुत ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी बात है। पिक्चर का फिल्म आने के लिए भी इसका उपयोग करते हैं।

Leave a Comment