Women Scheme 2023 : सरकार ने महिलाओं को लेकर की बड़ी घोषणा ₹25000 सीधे बैंक खाते में देगी सरकार , जानिए आवेदन करने का तरीका

Photo of author

Women Scheme 2023 : समय-समय पर राज्य सरकारी अपने राज्य की महिलाओं को सम्मान देने के लिए अनेक प्रकार की योजना लाती रहती है उन अनेक प्रकार की योजना में से इस बार फिर सरकार के द्वारा नई योजना को लाया गया है जिसके अंतर्गत ₹25000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी इस योजना का बड़ा फायदा महिला श्रमिकों को देखने को मिलेगा किसी योजना का नाम Matritva Shishu एवं Balika madad Yojana है इस योजना में यदि आप आवेदन करना चाहते हो तो आपको इससे संबंधित सभी प्रक्रियाओं को ऑफलाइन ही करना होगा इस लेख में नीचे आपको बताया गया है कि इस योजना का फायदा किस किसको मिलेगा कौन सी राज्य की महिलाएं इस योजना का फायदा उठा सकती है Matritva Shishu एवं Balika madad Yojana के तहत कितने रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी 

Matritva Shishu एवं Balika madad Yojana आवेदन करने हेतु जरूरी योग्यता

जो भी श्रमिक महिला इस योजना में आवेदन करके लाभ उठाना चाहती है उनका यह समझ लेना बहुत जरूरी है कि इसके लिए सरकार की तरफ से किस व्यक्ति को पात्र समझा गया है

  • इस योजना के अंतर्गत जो भी आवेदन करेगा वह उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए क्योंकि यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है
  • मातृत्व एवं शिशु योजना का लाभ केवल दो प्रथम प्रसव तक ही मिल पाएगा उसके बाद में इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • बालिका मदद योजना का लाभ आपको तब मिल सकता है जब आप की पहली कन्या संतान एवं जो दूसरी संतान हूं वह भी कन्या हो
  • जिन महिलाओं के पास में संतान नहीं है यदि वह संतान को गोद लेती है तो भी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा

Also read :

उत्तर प्रदेश मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में कौन से दस्तावेज लगेंगे

  • आवेदन की रसीद
  • राजकीय अस्पताल में प्रसव या गर्भपात या नसबंदी होने से संबंधित लिखित प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
  • वैधानिक रूप से गोदनामा
  • इसके साथ ही आधार कार्ड और बैंक की डायरी की जेरोक्स और परिवार रजिस्टर की जरूरत पड़ेगी

इस योजना में आवेदन करने वाली महिला के पास में उपलब्ध बताए गए सभी दस्तावेज होना बहुत जरूरी है

How to apply online in women scheme 2023

इस योजना के अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालय में जाना होगा वहां पर जाने के बाद में आपको इस योजना के नाम से आवेदन पत्र लेना है आवेदन पत्र लेने के बाद में उसमें जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें अंत में जो आपको आवेदन पत्र मिला है उसे भरकर और जांच कर आपको संबंधित विभाग में दे देना है और जमा करने की रसीद को प्राप्त कर लेना है

Matritva Shishu एवं Balika madad Yojana मैं मिलने वाले फायदों की सूची

  • दिव्यांग बालिका का जन्म होने की दशा में ₹50000 की एफडी प्रदान की जाएगी यह एफडी बालिका के 18 वर्ष होने पर ही दी जाएगी विवाह होने से पहले
  • पहली संतान के बालिकाओं ने और दूसरी संतान के भी पालिका होने अथवा किसी बालिका को गोद लेने इन दोनों ही स्थिति में ₹25000 की FD जमा करी जाएगी
  • यदि बालक होता है तो उस दिशा में ₹20000 दिए जाएंगे और यदि पुत्री होती है तो उस दिशा में ₹25000 दिए जाएंगे
  • यदि किसी कारणवश श्रमिक महिला का गर्भपात हो जाता है तो उसे समतुल्य न्यूनतम वेतन दिया जाएगा
  • ऊपर बताई गई शर्तें यदि पूर्ण नहीं होती है तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा पाओगे

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन