जब भी किसी के परिवार में कोई भी नया बच्चा जन्म लेता है तो उस परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है और परिवार वाले आपस में प्रतिस्पर्धा करने लग जाते हैं कि आखिरकार इस बच्चे की शक्ल परिवार में किस व्यक्ति से ज्यादा मिलती-जुलती है इसकी मां से इसके पिता से या इसके दादा से या इसकी दादी से यश के चाचा से या इस के मामा से लेकिन आप को इस बात का बिल्कुल भी ख्याल नहीं होगा कि यदि जो महिला गर्भवती है वह यदि गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन करती है
Also read : नवजात बच्ची ने जन्म लेते ही किया डॉक्टर को बेहोश
तो उसका सीधा असर जन्म लेने वाले बच्चे की नाक पर देखने को मिलेगा हालांकि यह बात आपको सुनने में मजाक सी लग रही होगी लेकिन यह बात मजाक नहीं है आगे जैसे-जैसे आप पढ़ोगे आप समझ जाओगे
शराब के कारण बच्चों की नाक टेढ़ी होने का सबूत
- बीते समय में काफी दिनों से नीदरलैंड में एक रिसर्च सेंटर में एक रिसर्च चल रही थी जिसमें गहराई से इस बात पर अध्ययन किया गया है कि गर्भवती महिला के शराब का सेवन करने से उसका असर जन्म लेने वाले बच्चे पर देखने को मिलता है या नहीं
- अध्ययन करने के लिए रिसर्च सेंटर में ऐसी कई सारी महिलाओं से बातचीत करना शुरू किया जिन्होंने गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन किया था या जो वर्तमान समय में गर्भवती है और शराब का सेवन करती है
- जो महिलाएं वर्तमान समय में गर्भवती थी और शराब का सेवन कर रही थी तो रिसर्च सेंटर ने उन महिलाओं ने एआई टेक्नॉलॉजी के माध्यम से उन बच्चों की तस्वीरें निकालना शुरू किया
- उन तस्वीरों का अध्ययन करने पर साफ पता चल गया कि जो भी महिलाएं गर्भावस्था के दौरान शराब का सेवन करती है तो उनके बच्चों की नाक या तो ज्यादा नुकीली हो जाती है या छोटी रह जाती है या फिर टेढ़ी-मेढ़ी हो जाती है
- वैज्ञानिकों का इस बात पर और यह भी कहना है कि यह असर उस बच्चे पर नव वर्ष से लेकर 14 वर्ष की अवस्था तक साफ नजर आने लगता है
- हालांकि जब बच्चा छोटा होता है तब उस पर यह असर कम नजर आता है लेकिन जैसे जैसे बच्चे का शरीर विकसित होता हुआ जाता है उसमें यह असर गहरे रूप से दिखाई देने लगता है
काम की बात यह है कि यदि आप किसी ऐसी महिला को जानते हो जो शराब का सेवन करती है तो उसे आप यह लेख भेजकर सूचित कर सकते हो और उस महिला के बच्चे की नाक का नक्शा बिगड़ने से बचा सकते हैं