Small Business idea : वैसे बात करें अगर इस दुनिया की तो इतने सारे बिज़नेस आईडिया है कि आप करते करते थक जाओगे लेकिन बहुत कम ऐसे बिजनेस आइडिया होते हैं जो बहुत कम लागत में और अपने घर से ही शुरू करे जा सकते हैं यदि आप किसी ऐसे बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हो इसे आप अपने घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हो अपने घर के एक कोने में बिना कोई ज्यादा investment किए , तो आप सही जगह पर पहुंच चुके हो क्योंकि यहां पर आज आपको पांच ऐसे स्मॉल बिजनेस आइडिया के बारे में जानने को मिलेगा जिन्हें आप अपने घर के एक कोने में शुरू करके आसानी से ₹30000 महीना कमा सकते हो बाजार में इन व्यापार की वर्तमान समय में बढ़िया डिमांड है और आने वाले समय में भी रहेगी
घर से शुरू होने वाले पांच बिजनेस आइडिया
नीचे बताए गए इन 5 बिजनेस आइडिया को आप अपने घर से ही कम लागत में शुरू करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो तो चलिए एक-एक करके उस बिजनेस आइडिया के बारे में बात करते हैं
1 . घर पर बने कपड़ों का व्यापार (Home made clothes Business idea)
- यदि आपको कपड़े सिलने में रुचि है तो आप अपनी इस रूचि से व्यापार खड़ा कर सकते हो आपको ऑनलाइन जाकर चेक करना है
- कि वर्तमान समय में कौन से कपड़े की डिजाइन ज्यादा डिमांड में चल रही है फिर आपको वैसे ही कपड़े सिलने हैं
- और उन्हें Amazon के माध्यम से जाकर बेच देना है इसमें आपकी लागत बहुत काम आएगी इसमें आप थोड़ा सा दिमाग लगा कर खेल सकते हो
- आपको करना ऐसा होगा कि पहले से ही डिजाइन को जाकर वेबसाइट पर लिस्ट कर देना है
- जैसे ही आपके पास में ऑर्डर आएगा वैसे ही आपको माल तैयार करना है
- Also read : EWS certificate को बनवा कर जल्दी से सरकारी नौकरी पाओ , ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने का तरीका
लकड़ी के खिलौना का व्यापार ( wooden toys business )
- यदि आप लकड़ी का काम जानते हो तो बहुत अच्छी बात है या किसी लकड़ी के काम को जानकार को अपने लिए काम पर रख सकते हो
- और जैसे-जैसे आपके पास में उधर आएंगे वैसे वैसे आप से खिलौने बनवाकर ऑनलाइन बेच सकते हो इसमें भी आपकी ज्यादा लागत नहीं आएगी
- आप जिस आदमी को काम पर रखोगे उससे पर ऑर्डर के हिसाब से बात कर सकते हो
- आप बीच में थोड़ा सा दिमाग लगा कर पैसा कमा सकते हो
3.हैंडबैग ( handbag business idea )
- पूरी दुनिया चाहे इधर से उधर हो जाए लेकिन हैंडबैग का ट्रेंड कभी भी खत्म नहीं होगा लोग बाग हमेशा हैंडबैग के को खरीदते रहेंगे
- अभी यहां पर आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर ऑनलाइन जाकर हैंडबैग की कौन सी डिजाइन वर्तमान समय में ट्रेनिंग चल रही है
- उस तरह का अपना माल बनाकर अपने लोकल एरिया में बेच सकते हो इसमें भी आपको बहुत कम लागत आएगी यदि आप ऑनलाइन बेचना चाहते हो
- तो आप आर्डर के बाद में माल तैयार करना शुरू कर सकते हो
बालों की सजावट की सामान ( hair accessories business ideas )
- ऐसी बहुत कम महिलाएं होंगी जो अपने बालों की साज सजावट पर ध्यान ना देती होगी
- तो महिलाओं कि इस रूचि का फायदा उठाकर बिजनेस बना सकते हो
- बस आपको हेयर की सजावट से संबंधित सामान घर पर बनाना है और उसे ऑनलाइन जाकर बेच देना है यहां किसी लोकल मार्केट में भी जाकर बेच सकते हो
कार्ड बिजनेस (cards business idea )
- आप यदि चाहो तो अपने घर बैठे हैंड मेड ग्रीटिंग कार्ड बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हो
- इसमें आप जितना यूनिक कार्ड बनाओगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाओगे उतनी ही आसानी से आपकी मार्केटिंग भी हो जाएगी
- इसे भी आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हो अपने घर से