आपने कभी अपने शौक को प्रोफेशन बनाया है ।कुछ समय के लिए विचार करिए कि आप किसी चीज का शौक रखते है और आगे चल कर आप को उसी क्षेत्र में कैरियर बनना पड़े तो आपको कितना अच्छा लगेगा ।बहुत से लोगो को चित्र बनाने का शौक रखते है और आगे चलकर से चित्रकारी से पैसे कमाते है ।ऐसे ही बहुत लोगों को पशुओं से बहुत प्यार होता है इसी स्नेह के चलते वह आगे चल कर अपना करियर भी इसी क्षेत्र में बनाने का प्रयास करते हैं यदि आप भी इसी दिशा में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको (RPVT) की परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा को पास कर लेने के बाद आप एक पशु चिकित्सक के रूप में अपना करियर पा सकते हैं आरक्षित विश्वविद्यालय ऑफ वटोरनरी और एनीमेशनल साइंसेज रेजिडेंस वटोरनरी टेस्ट (RPVT) 2021 के लिए आवेदन फॉर्म करने के लिए आवेदक को मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में आवेदन जारी हो जाएंगे
RPVT 2021 Application Form Latest Updates :–
बीवीएससी जोकि राजस्थान का एक प्रतिष्ठित कॉलेज है। इसमें प्रवेश पाने के लिए आपको RPVT प्रवेश मैं सम्मिलित होना होगा के लिए आरक्षित विश्वविद्यालय ऑफ वटोरनरी और एनीमेशनल साइंसेज रेजिडेंस वटोरनरी टेस्ट (RPVT) आयोजित करता है । इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर अभ्यर्थी को ऐ.एच.डिग्री कोर्सों में प्रवेश मिल जाता है। आरपीवीटी की परीक्षा प्रतिवर्ष साल में एक बार ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है।
RPVT 2021 Application Form Dates
Important Event | Date |
Applicant apply online | April 2021 |
Last day of submissions form with late fee | May 2021 |
Form correction | June 2021 |
Admit card Reasled Date | July 2021 |
Exam conducting date | August 2021 |
RPVT Eligibility Criteria 2021
- राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट 2021 की परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवार को इसके दिए गए मापदंड के अनुरूप पाए जाने की स्थिति में ही परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा
- इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के दौरान उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए वही न्यूनतम आयु 17 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
- उम्मीदवार की आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की जाएगी इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी ।
आरपीवीटी शैक्षिक योग्यता
- इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता में उसे किसी मान्यता प्राप्त भारतीय बोर्ड विज्ञान या जीव विज्ञान विषयों के साथ 10+2 स्तर यह समकक्ष परीक्षा में पास होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए उसे 12वीं की परीक्षा में 50% अंक लाना अनिवार्य है। वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसमें 5% अंक की छूट प्रदान की जाएगी।
RPVT Selection Process- इस प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार के सफल हो जाने के बाद ही किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में ऐ.एच.डिग्री कोर्सों में प्रवेश मिल सकेगा ।
RPVT 2021 Application Fee
Category wise | Application fee |
All category applicant fee | 2000 |
Late fee for all category candidate | 4000 |
How To Apply RPVT Application Form 2021
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को आरपीवीटी की ऑफिशियल वेबसाइट rajuvas.org पर विजिट करें
- इसके आगे की प्रक्रिया में उम्मीदवार को ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना होगा
- अब आपको एक लिंक प्राप्त होगा इस नए लिंक से खुद को registered करने के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- अब अभ्यर्थी को एक फॉर्म को भर कर विश्वविद्यालय के डेटाबेस पर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा
- RPVT 2021 इस प्रकार से उम्मीदवार अपनी जानकारी को दर्ज करके वह आवेदन फॉर्म की आगे की प्रक्रिया में बढ़ेगा
- अब उम्मीदवार को कुछ भी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होते हैं ।
- अंतिम प्रक्रिया में अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क को जमा करना होता है और भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है
- जैसे ही आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर लेंगे उसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लेना होता है
Documents Required While Filling RPVT Application Form 2021
उम्मीदवार को इस परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अपने से संबंधित समस्त जानकारियां को भरते हुए कुछ दस्तावेज को भी संलग्न करना होता है उन दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।
- उम्मीदवार के जन्म प्रमाण के लिए उम्मीदवार का किसी भी बोर्ड की अंक तालिका
- जाति प्रमाण पत्र को भी साथ रखें
- PWD का प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड
- उम्मीदवार की स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर
- आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार के लिए ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र
Size of candidates photo | (4 “x6”), |
Candidate left thumb | Impression scan |
Official Notification Download Here |
Application Form Apply Here |
Rajasthan BSTC Syllabus 2021 In Hindi |
RPVT Books Buy Now |
Official Website |
RPVT 2021 Application Form Correction Window
- उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में हुई किसी भी प्रकार की गलती के सुधार के लिए एक अवसर दिया जाता है इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए आईडी पर मेल करना होगा
- [email protected] इस आईडी पर जाकर उम्मीदवार सुधार कर सकेंगे
- RPVT के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के लिए आवेदन फॉर्म में हुई किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने के लिए एक मौका दिया जाता है जो कि सीमित समय के लिए होता है
- लेकिन अभ्यर्थी को ध्यान देना होगा कि इस प्रक्रिया से वही उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे जिन्होंने सही समय पर नियत तिथि के अंदर आवेदन शुल्क जमा किया होगा।
- और अंत में उम्मीदवार को यह भी पता होना चाहिए कि उन्हें आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए यह अंतिम मौका दिया जाता है इसके बाद वह किसी भी प्रकार का परिवर्तन कर सकने में सक्षम नहीं होंगे
RPVT Helpline 2021
बिजे भवन पैलेस कंपलेक्स,निकट दीन दयाल उपाध्याय सर्किल ,बीकानेर
राजस्थान -3340021 ,भारत
हेल्पलाइन नंबर 1800-180-6224 (टोल फ्री)
टोल फ्री-0151-2540021
फैक्स -0151-2549348
RPVT 2021 FAQ's
इस परीक्षा हेतु आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में ₹2000 भुगतान करना होगा ।वही निर्धारित समय पर भुगतान न किए जाने पर लेट फीस सहित भुगतान के रूप में ₹4000 जमा करने होगे।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है ।वही आरक्षित वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
इस परीक्षा में तय किए गए मापदंड के अनुसार उम्मीदवार को (PCM) /बायो-टेक में10+2 पास किया होना चाहिए।
सामान्य वर्ग के लिए उम्मीदवार का परीक्षा में 12वीं की परीक्षा में 50 % अंक लाना अनिवार्य है। वही आरक्षित वर्ग एसटी एससी और ओबीसी के वर्ग के लोगों के लिए 47.5% अंक 12वीं की परीक्षा में लाना अनिवार्य है
हां ,RPVT प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवार का राजस्थान डोमिसाइल का होना आवश्यक है।
गलती सुधार के लिए उम्मीदवार को [email protected] पर जाकर मेल कर सकते हैं ।जहां कहीं भी आपको सुधार करना है उस की डिटेल के देना होगा। बाद गलती सुधार स्लॉट आपके सामने ओपन होगा ।यहां पर आप आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकते हैं
Leave a Reply