Reliance Jio 5G launch : सबसे पहले इन 20 शहरों के लोगों को मिलेगी JIO 5G सर्विस की सुविधा

Photo of author

Reliance Jio 5G launch : जो लोग बेसब्री से 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए Jio कंपनी ने खुशखबरी दे दी है आने वाले समय में Jio पूरे भारत में अपनी 5G सर्विस को फैल देगी लेकिन जियो ने सबसे पहले मुख्य 5 बड़े शहरों में अपनी 5जी सर्विस देने का फैसला किया है तो इस बात पर आपका जानना जरूरी हो जाता है कि क्या आपके शहर में भी सबसे पहले jio 5g की सुविधा चालू होगी या नहीं इस लेख को नीचे तक पढ़ने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि jio 5g का उपयोग आप कर पाएंगे या नहीं आपके शहर में

इन 20 शहरों में Reliance jio launch करने जा रहा है अपनी 5G सर्विस की सुविधा

  • जो लोग इन शहरों में रहते हैं उन्हें इस सुविधा के सबसे पहले मिलने पर सबसे ज्यादा ख़ुशी का एहसास होगा यदि आप भी उन शहरों में रहते हो तो आप किसी भाग्यशाली व्यक्ति से कम नहीं हो
  • Jio की ऑफिशियल घोषणा के मुताबिक जियो ने भारत में मौजूद 11 राज्यों के 20 शहरों में 5जी सर्विस की सुविधा देना चालू कर दिया है
  • बीते मंगलवार से ही इन 11 राज्यों के 20 शहरों के नाम इस प्रकार हैं

Also read :

असम के 4 शहर बोगई गांव उत्तरी लखीमपुर शिवसागर तथा तिनसुकिया इसके अलावा बात करें दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश जतिन शहर मुजफ्फरनगर फिरोजाबाद अयोध्या में 5जी सर्विस लोगों को मिलना चालू हो गई है इसके अलावा बिहार के भागलपुर अता कटिहार में भी लोगों को 5जी सर्विस मिलना शुरू हो गई है इसके अलावा झारखंड में मौजूद बोकारो स्टील सिटी देवघर इसके साथ ही हजीरा बाग में भी साहिब जी सुविधा मिलना शुरू हो गई है गोवा में मौजूद मॉर्म्युगाओ और दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में मौजूद भी ऊपर भी 5जी सुविधा मिलना शुरू हो गई है इसके अलावा गुजरात गांधीधाम रायपुर के कर्नाटक मध्यप्रदेश के सतना और महाराष्ट्र के चंद्रपुर तथा इचलकरंजी तथा मणिपुर के चावल आदि सभी शहरों में JIO ने True 5G की सुविधा देना शुरू कर दिया है

Jio True 5G लांच पर Reliance ने दिया ग्राहकों को तोहफा

  • रिलायंस जियो शुरुआत में जिन शहरों में 5G सुविधा देगा वहां पर मौजूद जिओ अपने पुराने कस्टमर को 1GBPS की स्पीड पर अनलिमिटेड डाटा यूज़ करने का मौका देगा लोगों को
  • यदि आप ऊपर बताए गए शहरों में रहते हैं तो आप के लिए यह बहुत शानदार ऑफर है

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन