आरसीएफएल भर्ती 2023: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने मार्केटिंग फील्ड में जॉब करने वालो के लिए बहुत ही अच्छी जॉब वैकेंसी निकाली है. RCFL भारत सरकार की मिनी रत्न कम्पनी है जो रसायनिक खाद एवं रसायन बनाती है. RCFL Recruitment 2023 का रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू होगा. जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आइये जानते है आरसीएफएल भर्ती 2023 के पोस्ट के लिए अप्लाई कहा करना है, सैलरी कितनी है और सिलेक्शन का तरीका क्या है? आरसीएफएल भर्ती 2023 का विज्ञापन और अप्लाई करने का लिंक नीचे दिया गया है.
RCFL Recruitment 2023 Vacancies, Age, Qualification, Experience
- ऑफिसर (मार्केटिंग) Grade-E1: 18 posts (UR-08, EWS-01, OBC-05, SC-03, ST-01, PWD-03)
- ऐज लिमिट – 34 वर्ष जनरल केटेगरी के लिए.
- Science / Engineering / Agriculture में स्नातक और 2 साल का MBA कोर्स
- कम से कम 2 साल का सेल्स और मार्केटिंग फील्ड का अनुभव
RCFL Recruitment 2023 Important Dates
- RCFL आवेदन शुरू : 09 जनवरी 2023 से
- RCFL online apply की अंतिम तिथि: 29 जनवरी 2023
RCFL Recruitment 2023 इम्पोर्टेन्ट स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स
- 4.5cm × 3.5cm साइज़ फोटो
- sign का फोटो
- लेफ्ट हाथ के अंगूठे का निशान
- हाथ से लिखा हुआ declaration
RCFL Recruitment 2023 एप्लीकेशन फीस
जनरल केटेगरी और OBC केटेगरी के लियी फीस ₹1000 है जबकि SC/ ST/ PWD कैंडिडेट के लिए कोई फीस नहीं है.
RCFL Recruitment मार्केटिंग ऑफिसर सैलरी
चूँकि ये सरकारी जॉब है इसलिए इसमे सैलरी बहुत अच्छी है. आरसीएफएल भर्ती 2023 में मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए में ₹40000-140000/ महीना सैलरी दिया जाएगा. इसके अलावा रहने के लिए घर भी दिया जाएगा. साथ में मुफ्त चिकित्सा, ग्रेच्युटी, पेंशन भी मिलेगा.
RCFL Recruitment 2023 के लिए अप्लाई कैसे करे?
- आरसीएफएल भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए ..
- नए यूजर है तो Click for new registration पर क्लिक करे या लॉग इन करे
- सारी जानकारी ध्यान से भरे
- फिर डाक्यूमेंट्स अपलोड करे.
- फीस पे करे और सबमिट करके प्रिंट ले.
- आपका एप्लीकेशन पूरा हो गया है.
आरसीएफएल भर्ती 2023
RCFL ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.rcfltd.com |
Advertisement No. | 15122022 |
RCFL Recruitment Marketing Officer Online Apply | Click Here |
Registration Start Date | 09.01.2023 |
Registration Last Date | 29.01.2023 |
Join our Telegram channel | Click Here |
RCFL Recruitment 2023 Marketing Officer Advertisement pdf | Click Here |
RCFL Recruitment 2023 Selection Procedure
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL Recruitment 2023) के ऑफिसर (मार्केटिंग) सरकारी जॉब के लिए Online Test और Interview होगा. ऑनलाइन टेस्ट कोलकाता, भोपाल, दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, गुवाहाटी, मुंबई, बेंगलुरु और नागपुर में होगा. फाइनल सिलेक्शन में ऑनलाइन टेस्ट के मार्क्स का 80 % weightage होगा जबकि इंटरव्यू का 20 % होगा.
- ऑनलाइन टेस्ट कंप्यूटर आधारित होगा. जिसमे MCQ टाइप के प्रश्न होंगे
- ऑनलाइन टेस्ट 90 मिनट का होगा
- नेगेटिव मार्किंग भी होगी.
- एग्जाम में 100 प्रश्न होंगे जिसमे 50 आपके क्वालिफाइंग डिग्री से होंगे और बाकि 50 प्रश्न इंग्लिश, सामान्य ज्ञान आदि से होंगे.
ये भी पढ़े