Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 | Unemployment allowance in Rajasthan | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 4500 रूपए – राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का दूसरा नाम मुख्यमंत्री युवा संबल योजना भी है. इस योजना में बेरोजगार अभ्यर्थी को रोज के 4 घंटे इंटर्नशिप करनी होती है और साथ में 3 महीने की स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसके लिए महिला अभ्यर्थी को हर महीने ₹4500 और पुरुष अभ्यर्थी ₹4000 दिए जाते है. आइये जानते है Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Online Registration कैसे होता है, Eligibility और Berojgari Bhatta Helpline Number क्या है साथ में Rajasthan Berojgari Bhatta से जुड़े सारे डाक्यूमेंट्स की पीडीऍफ़ भी नीचे मिलेगी.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की पात्रता (Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Eligibility)
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए सबसे पहली पात्रता ये है कि बेरोजगार अभ्यर्थी राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए.
- बेरोजगार अभ्यर्थी स्नातक पास होना चाहिए
- अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 30 वर्ष है जबकि एससी/एसटी वर्ग, विकलांग, महिलाओ के लिए के ये सीमा 35 वर्ष है.
- job-seeker के रूप में अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता की शर्ते
- आवेदन करने से पहले रोजगार ऑफिस में रजिस्टर करना जरुरी है.
- बेरोजगार अभ्यर्थी किसी भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में ना हो.
- बेरोजगारी भत्ता अधिकतम 2 साल के लिए दिया जाएगा.
Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स
- हाई स्कूल मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- एड्रेस प्रूफ जैसे कि बिजली बिल, आधार कार्ड आदि
- Aadhar card
- अभ्यर्थी का डिग्री सर्टिफिकेट
- अभ्यर्थी का मूल निवासी प्रमाण पत्र (bonafied certificate)
- Valid SSO ID (Rajasthan Single Sign On id)
Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Online Registration
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट SSO ID से लॉग इन करना है. अगर SSO ID नहीं है तो आप यही से रजिस्टर भी कर सकते है.
- लॉग इन के बाद आपको SSO प्रोफाइल में Citizen apps में जाकर Employment पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके पास दो विकल्प आयेंगे जिसमे एक Employer होगा और दूसरा Job Seeker होगा.
- आपको Job Seeker पर क्लिक करके Job Seeker registration form भरना होगा. जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी सही से भरनी होगी.
- इस फॉर्म में डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करते ही आपके सामने District Employment exchange का नाम आ जाएगा.
- अब आपको फॉर्म को पूरा भरकर submit पर क्लिक करना है.
- अब आपको फिर से sso.rajasthan.gov.in/signin पर sign in करना है
- एक बार फिर से सारा डिटेल चेक करना है और ऊपर Un Employment Allowance Request पर क्लिक करना है. फिर add new पर क्लिक करे
- अब नीचे स्क्रॉल करके Un Employment form को भरे जिसमे बैंक डिटेल आदि जानकारी भरनी होगी.
- फिर Check Eligibility for continue पर क्लिक करना है आगर आप योग्य होंगे तो आपको अगला स्टेप दिया जाएगा.
- अगले स्टेप में आपको डॉक्यूमेंट Income certificate, Self decleration form, bonafied certificate, Bank passbook, 10th marksheet अपलोड करने होंगे.
- अपलोड के बाद submit बटन पर क्लिक कर दे. इसके बाद आपको मोबाइल में Berojgari Bhatta form सबमिट होने का मेसेज आया जायेगा.
- अब आपका ये Berojgari Bhatta form आपके जिले के रोजगार ऑफिस में पहुच जायेंगे. अब इसे वेरीफाई होने में कुछ महीने लग सकते है.
Rajasthan Berojgari Bhatta 2023 Important Links
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
Download Rajasthan Berojgari Bhatta Form | Click Here |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2023 Online Form स्टेटस चेक | Click Here |
SSO id Registration | Click Here |
Join our Telegram channel | Click Here |
बेरोजगारी भत्ता आय प्रमाण पत्र फॉर्म PDF | Click Here |
Rajasthan district rojgar office phone number pdf | Click Here |
Rajasthan Berojgari Bhatta Helpline Number
राजस्थान रोजगार भत्ता की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर कॉल करके ले सकते है या फिर रोजगार ऑफिस का पता और टेलीफोन नंबर नीचे दिया गया है. यहाँ भी आप कॉल कर सकते है. बाकि अन्य जिलो का नंबर नीचे पीडीऍफ़ में दिया गया है.
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है?