Rail Kaushal Vikas Yojana 2023-रेलवे देगी जॉब के लिए फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट

Photo of author

आज हमारे देश में बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा है इसका मुख्य कारण ये है कि उनके पास प्रैक्टिकल और स्किल का कौशल नहीं होता है. इसी को ध्यान में रखकर रेल कौशल विकास योजना को शुरू किया गया है. इस योजना में फ्री ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. जो आपको इंडस्ट्री में जॉब पाने के लिए बहुत मददगार साबित हो सकते है| हाल ही में रेलवे ने रेल कौशल विकास योजना 2023 के 17 th के लिए एप्लीकेशन माँगा है. इसका नोटिफिकेशन 6 जनवरी 2023 को रेल कौशल विकास योजना की वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जारी कर दिया गया है. आइये जानते है रेल कौशल विकास योजना 2023 में अप्लाई कैसे करना है, कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए , कौन से ट्रेड वाले अप्लाई कर सकते है, और रेल कौशल विकास योजना की पात्रता क्या है?

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA 2023

योजना का नाम  रेल कौशल विकास योजना 2023
ट्रेनिग बैच नंबर 17 th
Notification No. RKVY/23/01 Date: 07.01.2023
रजिस्ट्रेशन स्टार्ट  07-01-2023
अप्लाई करने की अंतिम तिथि  20-01-2023
आवेदन कैसे करे  ऑनलाइन या ऑफलाइन
आयु सीमा  18 से 35 वर्ष के बीच
कोर्स की अवधि 3 सप्ताह
Apply Here railkvy.indianrailways.gov.in

रेल कौशल विकास योजना 2023 के फायदे 

रेल कौशल विकास योजना की शुरुआत वर्ष 2021 में भारत सरकार ने की थी. इस योजना की पूरी जिम्मेदारी रेल मंत्रालय की होती है. इसे शुरू करने का एक ही उद्देश्य है कि स्टूडेंट को फ्री में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देकर उनके कौशल का विकास किया जाए. ताकि उन्हें आसानी जॉब मिल सके या वो खुद का कोई काम शुरू कर सकेरेल कौशल विकास योजना के ट्रेनिंग सर्टिफिकेट को बहुत सी कंपनी वरीयता देती है. इसलिए ये कोर्स जॉब दिलाने में फायदे मंद है.

रेल कौशल विकास योजना की पात्रता (Rail Kaushal Vikas Yojana Eligibility)

  1. उम्मीदवार की 18 से 35 वर्ष के बीच का होना चाहिए.
  2. उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए.
  3. उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।
  4. ट्रेनिंग करने के लिए उम्मीदवार का मेडिकली फिट होना जरुरी है. इसके लिए फिटनेस प्रमाण पत्र सबमिट करना आवश्यक है. फिटनेस प्रमाण पत्र रजिस्टर्ड एमबीबीएस डॉक्टर भी जारी कर सकता है.

रेल कौशल विकास योजना डाक्यूमेंट्स 

  1. क्लास 10 सर्टिफिकेट और मार्कशीट
  2. मेडिकल सर्टिफिकेट ( ये नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है.)
  3. फोटो और sign का स्कैन किया हुआ फोटो
  4. Affidavit (On Rs. 10/–Non–Judicial Stamp Paper) . Affidavit फॉर्मेट नीचे दिया गया है.
  5. आई डी प्रूफ

RKVY Online Registration 2023

RKVY के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है. नीचे ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका बताया गया है. RKVY offline Registration form भी नीचे दिया गया है. आप किसी भी तरीके से RKVY में अप्लाई कर सकते है.

RAIL KAUSHAL VIKAS YOJANA

  1. Rail Kaushal Vikas Yojana free training के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in पर जाए और ‘Apply Here’ पर क्लिक करे.
  2. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे नोटिफिकेशन नंबर, राज्य व इंस्टीट्यूट का चुनाव करना होगा उसके बाद Search पर क्लिक करे.
  3. अब आपको Available Training Schedule में से अपने ट्रेड के अनुसार चुनाव करना है.
  4. पहली बार रजिस्टर कर रहे है तो फिर Don’T Have Account?–sign up पर क्लिक करे.
  5. sign up रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे और sign up पर क्लिक करे.
  6. अब रेल कौशल विकास योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसे आपको ध्यान से भरना है.
  7. फॉर्म भरने के बाद submit पर क्लिक करे.
  8. सबमिट करने के बाद आप प्रिंट आउट ले ले. आपका फॉर्म भरा जा चुका है.

Also Read

Rail Kaushal Vikas Yojana Important Documents Download

Rail Kaushal Vikas Yojana Medical Certificate Download PDF

Rail Kaushal Vikas Yojana Affidavit Proforma Download PDF

Rail Kaushal Vikas Yojana Offline registration Form Download PDF

06-01-2023 rkvyNotification Download

Rail Kaushal Vikas Yojana Trade List

किस किस ट्रेड में ट्रेनिंग दी जायेगी इसकी लिस्ट नीचे दी गयी है.

  • AC Mechanic
  • Bar Bending
  • Basics of IT, S&T in Indian Railway
  • Carpenter
  • Communication Network & Surveillance System (CNSS)
  • Computer Basics
  • Concreting
  • Electrical
  • Electronics & Instrumentation
  • Fitters
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronic)
  • Machinist
  • Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics
  • Track laying
  • Welding

 

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन