Quick income business idea : कम लागत में इन 3 व्यापार को खोलकर पहले दिन से ही पैसा कमाओ

Photo of author

Quick income business idea : इस दुनिया में आपको बहुत सारे बिज़नेस आईडिया मिल जाएंगे लेकिन कुछ ही ऐसे गिने-चुने व्यापार होते हैं जिन्हें आप पहले दिन से ही शुरु करके बढ़िया मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हो और यदि इन फटाफट कमाई कराने वाले बिजनेस आइडिया मैं लागत भी पंद्रह ₹20000 के आसपास लगती हो तो यह तो फिर आपके लिए सोने पर सुहागा हो जाएगा तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए फटाफट से जल्दी कमाई कर आने वाले इन तीन बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं

फास्ट फूड की दुकान का बिजनेस आइडिया

  • आज के समय में सबसे ज्यादा बिकने जाने वाली फूड आइटम में से फास्ट फूड भी एक आइटम है धीरे-धीरे फास्ट फूड आइटम ने भारत के बाजार को इस तरह से घेर लिया है
  • कि पता भी नहीं चला कि इस बिजनेस को शुरू करने से लोग लाखों रुपए भी कमा सकते हैं यदि आप किसी बड़ी सिटी में जाते हो
  • तो वहां पर आपको हर गली के कोने पर फास्ट फूड के शॉप देखने को मिल जाएगी फास्ट फूड की दुकान खोलने का सबसे बड़ा फायदा यह है
  • कि इस व्यापार की डिमांड हर 12 महीने ही बनी रहती है कभी भी आपको इसमें मौसम के बदलने की मार को नहीं झेलना पड़ेगा
  • सबसे कमाल की बात फास्ट फूड का व्यापार 15 से ₹20000 में आसानी से शुरू हो जाएगा बस इसे शुरू करने के लिए आपको ऐसी लोकेशन देखनी है जहां पर पढ़े-लिखे लोग स्टूडेंट कैटेगरी के लोग ज्यादा आते हैं

Also read :

ट्यूशन पढ़ाने का बिजनेस आइडिया

  • बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम आप इसे अपने घर से ही कर सकते हो यदि आपके पास अपने घर में एक खाली कमरा है तो उदाहरण के तौर पर मान लीजिए
  •  यदि आपके पास 15 बच्चे आ जाते हैं पढ़ने के लिए तो आप उनसे यदि ₹1000 हर महीना भी चार्ज करते हो तो आप उनसे आसानी से ₹15000 रुपए कमा लोगे
  • और सबसे  कमाल की बात है आपको केवल बच्चों को पढ़ाने में 2 से 3 घंटे का समय ही देना है उसके बाद आप पूरी तरीके से फ्री हो
  • इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको देखना होगा कि आप के आस पास कौन सा स्कूल है थोड़ी सी भी आप मार्केटिंग करोगे तो उसमें आपके पास में बच्चे आने लग जाएंगे
  • इसमें लागत की बात करें तो आपका थोड़ा बहुत रुपैया मार्केटिंग में ही खर्च होगा और थोड़ा बहुत रूम को व्यवस्थित करने में बस इतना ही खर्चा है

पॉपकॉर्न बनाकर बेचने का व्यवसाय

  • दुनिया भर में उपलब्ध तमाम बिजनेस आइडिया में से यदि एक बिजनेस आईडिया है जिसमें केवल आपको पॉपकॉर्न बनाकर बेचना है
  • उसे शुरू करने में आपका 15 से ₹20000 का खर्चा लगेगा यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करते हो तो छोटे स्तर पर शुरू करने पर आपको मुनाफा भी कम होगा
  • छोटे स्तर पर शुरू करने पर आपको रोजाना का ₹500 से लेकर ₹1000 तक का मुनाफा हो जाएगा इस पॉपकॉर्न में बनाकर बेचने वाले छोटे से
  • यदि आप यहां पर थोड़ा सा दिमाग लगाकर खुद के नाम से पॉपकॉर्न भेजना शुरू कर देते हो तो धीरे-धीरे बाजार में आपका नाम बन जाएगा
  • और फिर आप चाहो तो ऐसे बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हो जहां पर आप रोजाना इस से ₹5000 से लेकर ₹7000 तक रोजाना कमा सकते हैं

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन