₹7 का यह पेड़ लगाकर ₹6000 में बेचो , जाने इसकी खेती करने का पूरा तरीका

Photo of author

भारत में पैसा कमाने के लिए बहुत सारे काम उपलब्ध है लेकिन आप में से किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि एक आदमी खेती कर कर भी इतना सारा पैसा कमा सकता है क्योंकि हमें यही सुनने में मिलता है कि किसान खेत से बिल्कुल भी कमाई नहीं कर पाता है किसान को बिल्कुल भी सही रेट नहीं हो पाता किसान घाटे का सौदा करता है हमेशा लेकिन यह गलत बात है जहां से भी सुना है आपने गलत सुना है क्योंकि इसमें कुछ उस किसान की भी गलती होती है वह पुराने तरीके से ही खेती करता चला हुआ आ रहा है उसने कभी भी नई चीजों के बारे में सोचा ही नहीं है यह किसान की सबसे बड़ी असफलता का कारण है यही यदि वह किसान दूसरी चीजों को अपनाएं जिनकी बाजार में ज्यादा कीमत है तो वह बढ़िया मुनाफा कमा सकता है

लेकिन किसान वही पुरानी पद्धति के हिसाब से जो प्रसिद्ध सब्जियां हैं या फसलें हैं उन्हें की खेती करता है यदि आपको एक किसान के तौर पर अपना बढ़िया भविष्य बनाना है तो आपको ऐसी चीजों के बारे में खोज करनी होगी जिनका बाजार में ज्यादा रेट मिलता है तो आज हम आपके सामने एक ऐसा पेड़ लेकर आए हैं जिसकी यही आप खेती करते हो इसमें आप की लागत बहुत कम मिलेगी लेकिन यह पेड़ आपको मुनाफा बहुत ज्यादा देकर जाएगा जैसे कि हमने बताया है कि आप ₹7 में एक पेड़ को खरीद सकते हो और एक समय के बाद में यह पेड़ ₹6000 मैं बिकेगा इस पेड़ के बारे में और इसकी खेती से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के बारे में चर्चा करते हैं

बंपर कमाई कराने वाले पेड़ का नाम

वैसे तो और भी बहुत सारे पेड़ मौजूद हैं जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है जब इन्हें बेचने जाते हैं इस ज्यादा कमाई कराने वाले पेड़ का नाम poplar हैं अब आपके अंदर इस पेड़ का नाम जानने के बाद में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार इस पेड़ का उपयोग आखिरकार किस काम के लिए किया जाता है जो इतना महंगा बिकता है यह पेड़ आपने अपने घरों में कभी ना कभी माचिस का इस्तेमाल अवश्य किया होगा इसके साथ ही आपने फर्नीचर का भी इस्तेमाल अवश्य किया होगा अपने घर के अंदर कभी आपके अंदर यह सवाल उठा है कि आखिरकार इस फर्नीचर को बनाने में किस पेड़ की लकड़ी का उपयोग किया जाता है

Also read : कम पूंजी में इन 5 बिजनेस को शुरू करके नौकरी से पाएं छुटकारा

जितने भी तरह के फर्नीचर बनते हैं उनमें Poplar पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि यह और लकड़ी की तुलना में सस्ती भी मिलती है और काफी मजबूत और टिकाऊ की होती है तो अब आपने इस पेड़ की लकड़ी की उपयोगिता के बारे में समझ लिया है और इस पर का नाम भी जान लिया है अब आगे बढ़कर इस पेड़ से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है और कैसे इसके बारे में चर्चा करते हैं

Poplar tree की खेती में कितनी लागत पर कितना मुनाफा होगा

  • जब भी आप किसी भी नई तरह की खेती को अपनाने जा रहे हो या किसी भी तरह की खेती कर रहे हो
  • तो आपको सबसे पहले इसमें लागत और मुनाफे के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है
  • वही बात करे पॉपुलर ट्री की खेती करने में आने वाले खर्चे के लिए तो वह खर्चा इस प्रकार हैं सबसे पहले तो आपके पास 1 बीघा जमीन होनी चाहिए
  • यहां आपके पास थोड़ा बहुत जमीन का कुछ हिस्सा उपलब्ध होना चाहिए यहां पर हम कैलकुलेशन एक बीघा जमीन के हिसाब से बता रहे हैं एक बीघा जमीन में पॉपुलर के करीब 400 से लेकर 500 पौधे लग सकते हैं
  • अब यहां पर इस बात पर ध्यान देना बहुत आवश्यक हो जाता है कि एक पेड़ की कीमत कितनी होगी इस एक पेड़ की कीमत आपको बाजार में ₹5 से लेकर ₹7 तक मिल जाएगी
  • अब उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं आप एक बीघा जमीन में पॉपुलर ट्री के करीब 450 पौधे लगाते हैं तो ₹7 की लागत के हिसाब से आपको करीब ₹3150 खर्च करने होंगे इसके साथ ही यदि आपके पास जमीन है
  • तो उसकी लागत को मत जोड़िए और यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप यदि 1 बीघा जमीन को किराए पर लेते हो तो 1 साल का ₹10000 किराया आपको जमीन का देना होगा
  • जब यह पेड़ पूर्णतया से तैयार हो जाते हैं तब आपको एक पेड़ को बेचने पर करें ₹8000 के आसपास तक मुनाफा होता है क्योंकि अलग-अलग पेड़ों की अलग-अलग मोटाई होती है
  • उस हिसाब से तो हम उदाहरण के तौर पर प्रति पेड़ केवल ₹6000 का मुनाफा जोड़ लेते हैं तो इस हिसाब से आपको 3150 रुपए के खर्च पर 27 लाख रुपए का मुनाफा होगा
  • इस पेड़ को तैयार होने में करीब 7 वर्ष का समय लगेगा 7 वर्ष के बाद में आप इस पेड़ को बेचकर इतना सारा मुनाफा कमा सकते हो अगर प्रतिशत के हिसाब से देखें
  • तो आपको कई 857014% का मुनाफा होगा इसके हिसाब से आपको हर वर्ष ₹385000 का मुनाफा होगा इसकी खेती में आपको ना तो कोई दवाई का उपयोग करना ही तो आपके सीधे दवाई के रुपए बच गए
  • आप एडीशनल कॉस्ट ₹100000 जोड़ सकते हो फिर भी आपक 2600000 रुपए का मुनाफा होगा यह मुनाफा आप को कम से कम बताया गया है आपको इससे ज्यादा ही मुनाफा होगा

पॉपुलर पेड़ की खेती कौन सी जगह पर की जाती  हैं

Poplar tree की खेती के लिए आपको करीब 5 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच के तापमान वाली जगह की जरूरत पड़ेगी इस हिसाब से राजस्थान पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश गुजरात आदि जगहों की जमीने इस पेड़ की खेती के लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है वैसे इस पेड़ में आपको ज्यादा बीमारियां देखने को नहीं मिलती और इसमें आपको ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती है

Also read : Business idea : इस तरह से जीरे की खेती करके कमाओ लाखों रुपए

Poplar tree को लगाने का समय

वैसे तो आप इस पौधे को 12 महीनों में कभी भी लगा सकते हो लेकिन एक पौधे को चलने के लिए जरूरी वातावरण चाहिए होता है तो वह वातावरण इस पौधे के मुताबिक जनवरी से मार्च के बीच में काफी सही रहता है इस समय पौधे लगाने पर ज्यादातर पौधों की चलने की संभावना होती है बाकी और समय लगाने पर आप जितने पौधे लगाओ गे उसमें से काफी कम पौधे चलेंगे यह नुकसान है सही समय पर ना लगाने का

Poplar tree की अलग-अलग किस्में

यदि आपने पॉपुलर पेड़ की खेती करने का निर्णय किया है तो आपको सबसे पहले इस की किस्मों के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी ले लेनी है क्योंकि इसकी किस्म से ही आप का मुनाफा निर्धारित होगा यदि आप सही किसमें का चुनाव नहीं करोगे तो आपको इसमें कम मुनाफा मिल सकता है और इसे बेचने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सही किस्म का चुनाव करके इस पेड़ की खेती करें

Poplar tree की खेती करने से संबंधित महत्वपूर्ण बात

यदि आप इस पेड़ की खेती करने में उत्साहित है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी मौजूद किसी कृषि अनुसंधान केंद्र में जाना है वहां पर जाकर इसकी खेती से संबंधित आपको हर एक बात को समझना है और संपूर्ण ट्रेनिंग लेनी है उसके बाद में किसी ऐसे किसान को ढूंढना है जो पहले से ही इसकी खेती कर रहा है आपको जाकर उससे उसका अनुभव पूछना है आप उससे जाकर मिलोगे तो आपको इसे कहां पर बेचना है इसे कैसे बेचना है इस बात की संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी इसकी जानकारी आपको कृषि अनुसंधान केंद्र में भी मिल जाएगी

Disclaimer : यह लेख केवल आपको जानकारी देने के उद्देश्य से बनाया गया है यदि आप किसी भी तरह का निर्णय लेते हो और उसमें आपका फायदा और नुकसान होता है तो उसके आप खुद जिम्मेदार हो

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन