जल जीवन मिशन स्कीम (हर घर नल योजना) की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है. ये एक राष्ट्रीय स्तर की योजना है. आपको पता होगा कि शहरी इलाकों में लोगो को पानी आसानी से मिल जाता है लेकिन ग्रामीण इलाकों में आज भी महिलाओं को पानी के काफी दूर पैदल जाना पड़ता है और कुछ गाँव में तो महिलाओं को कई किलो मीटर दूर जाकर पानी मिलता है. इस तरह की समस्या किसी भी नागरिक को ना हो इसलिए जल जीवन मिशन स्कीम शुरू की गयी है.जल जीवन मिशन स्कीम में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से 55 लीटर पानी की देनेम का लक्ष्य रखा गया है. हर घर नल योजना को लागु करने की जिम्मेदारी जल शक्ति मंत्रालय की है इस योजना के लिए फंडिंग 50:50 के आधार पर होती है. फंडिंग राशि केंद्र सरकर 50 % और राज्य सरकार 50 % देती है. पहाड़ी राज्यों के लिए ये राशि 90:10 है.
जल जीवन मिशन स्कीम अपडेट
- 11 जनवरी 2023 तक 56.41 % से अधिक ग्रामीण परिवार को नल कनेक्शन दिए जा चुके है.
- गोवा, तेलंगाना और हरियाणा में ये 100 % पूरा हो चूका है.
- केंद्रशासित प्रदेशों में पुद्दूचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह,दमन व दीव, दादरा एवं नगर हवेली ने भी ये लक्ष्य पूरा कर लिया है.
- उत्तर प्रदेश (13.86%) में सबसे कम नल कनेक्शन दिए गए है.
- Har Ghar Jal Certified पहल जिला मध्य प्रदेश का बुरहानपुर बन गया है.
ये भी पढ़े
- किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन
- PM Kisan KYC Online Process:13वीं क़िस्त रुकने ना पाए. अभी करे घर बैठे eKYC
- जाने कैसे, कब और किसे मिलेगा फ्री स्मार्टफोन
जल जीवन मिशन स्कीम
स्कीम | जल जीवन मिशन स्कीम |
योजना की शुरुआत | वर्ष 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा |
लाभार्थी | सभी ग्रामीण परिवार |
मंत्रालय | जल शक्ति मंत्रालय |
लाभ | घर में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) देना |
जल जीवन मिशन स्कीम पूरा होने का वर्ष | 2024 |
कुल ग्रामीण परिवार (11/01/2023 तक ) | 19,29,77,191 ( लगभग 19 करोड़ ) |
कुल ग्रामीण घरेलू नल कनेक्शन दिए गए | 10,88,50,371 परिवार को ( 56.41 % परिवार को ) |
ऑफिसियल वेबसाइट | jaljeevanmission.gov.in |
हर घर नल योजना उद्देश्य
हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल का कनेक्शन देने के लिए गाँव में पाइप लाइन बिछाकर तेजी से काम किया जा रहा है. साफ पानी पीना सभी का अधिकार है. जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य है सभी ग्रामीण परिवार को फ्री में नल कनेक्शन देकर पानी का आपूर्ति करना. ताकि उन्हें पानी की समस्याओं दो चार न होना पड़े. उद्देश्य इस को पूरा करने के लिए ये मिशन तेजी से पूरा किया जा रहा है.
जल जीवन मिशन स्कीम के लिए
जल जीवन मिशन के लिए ऐसी कोई पात्रता नहीं है कि केवल गरीब को ही इसका फायदा मिलेगा. ये मिशन गाँव के सभी लोगो के लिए है. आप चाहे तो कनेक्शन नहीं भी ले सकते है.
हर घर नल योजना के फायदे
- JJM के तहत साफ पानी के लिए वाटर शोधन सयंत्र लगायेंगे.
- ग्रामीण औरतो को पानी के लिए कही दूर नहीं जाना पड़ेगा. जिससे उनका समय बचेगा और जीवन स्तर में भी सुधार होगा.
- लोगो को पीने का साफ पानी मिलेगा जिससे दूषित जल से होने वाली बीमारी से छुटकारा मिलेगा.