Indian railways update : यदि आप विदेश घूमने का सपना देख रहे हो लेकिन ज्यादा खर्चा होने के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हो तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है अब भारत में चलने वाली रेलों में से कुछ रैले विदेश भी जाएगी ट्रेन से यात्रा करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें आपको टिकट कम देना होगा और इसके साथ ही अब बड़ी ही आसानी से विदेश में घूमना चाहते हो उस देश में घूम पाएंगे नीचे इस लेख में आप जानोगे कि भारत की कौन-कौन सी ट्रेन है किस दिन कौन से देश में जाएगी इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए नीचे तक इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें
समझौता एक्सप्रेस में बैठकर घूमो विदेश
- समझौता एक्सप्रेस में बैठकर आप आसानी से विदेश घूम सकते हो भारत में नई दिल्ली और अटारी और पाकिस्तान में लाहौर
- इन 3 जगहों पर भारत की यह ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी सबसे पहले इस ट्रेन को 1976 में चलाया गया था
- 1994 तक यह रोजाना आने जाने वाली ट्रेन बन गई थी यदि आप पाकिस्तान में जाना चाहते हो तो
- आप ट्रेन का टिकट अमृतसर में मौजूद अटारी जंक्शन से तब ही खरीद सकते हो
- जब आपके पास में पाकिस्तान जाने का वीजा है इस ट्रेन में बैठकर आप 27 किलोमीटर की दूरी को 4 घंटों में आराम से बैठकर पूरी कर सकते हो
- यह ट्रेन केवल भारत में पंजाब में मौजूद वाघा स्टेशन पर रूकती है
Also read :
थार लिंक एक्सप्रेस में बैठकर घूमो विदेश
- यदि आप पाकिस्तान में मौजूद मुनाबाव जंक्शन तक जाना चाहते हो तो आप थार लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हो
- यह इंटरनेशनल ट्रेन जोधपुर में मौजूद भगत की कोठी स्टेशन से पाकिस्तान में मौजूद मुनाबाव जंक्शन के बीच में चलती है
- इसके अलावा ट्रेन कहीं पर भी नहीं रखती है इस ट्रेन की गति 54 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है
- इस ट्रेन में सफर करके आपसे घंटे में आराम से पाकिस्तान पहुंच जाओगे जोधपुर के जंक्शन से पाकिस्तान के जंक्शन की दूरी 325 किलोमीटर है
- इसके साथ स्पेन में आपको स्लीपर क्लास की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी
मैत्री एक्सप्रेस में बैठकर घुमो विदेश
- मैत्री एक्सप्रेस भारत में मौजूद कोलकाता और बांग्लादेश के ढाका के बीच में चलती है यह ट्रेन सप्ताह में करीब 6 दिन तक चलती है
- बांग्लादेश के ढाका की कोलकाता से दूरी करीब 375 किलोमीटर पड़ती है रेलवे रूट पर यह दूरी यह ट्रेन 9 घंटे में तय कर लेती है
- इस ट्रेन का टिकट भारत में आपको कोलकाता जंक्शन पर मिल जाएगा लेकिन बांग्लादेश में जाने के लिए आपके पास में वीजा होना बहुत जरूरी है
- यह ट्रेन प्रमुख दो नदियों को पार करके जाती है एक पद्मा नदी को और दूसरी पग बंधु ब्रिज पर मौजूद जमुना नदी को
बंधन एक्सप्रेस में बैठकर घुमाओ विदेश
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह ट्रेन 2017 में शुरू की गई थी यह ट्रेन कोलकाता और बांग्लादेश के बीच में चलती है
- यह ट्रेन बांग्लादेश में मौजूद खुलना तक जाती है इस ट्रेन में सफर करने के लिए भी आपको पास वीजा होना अनिवार्य है