EWS certificate को बनवा कर जल्दी से सरकारी नौकरी पाओ , ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने का तरीका

Photo of author

EWS certificate : भारत सरकार समय-समय पर कई प्रकार के सर्टिफिकेट कॉल आती रहती है और उनके अलग अलग अलग रहते हैं वर्तमान समय में सरकार के द्वारा एक  और सर्टिफिकेट निकाला गया है इस सर्टिफिकेट को बनाने से यह फायदा होगा कि यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म भरते हो तो उसमें 10% आरक्षण EWS certificate holders के लिए बचा कर रखा जाएगा इस तरह से आप इस सर्टिफिकेट को बनवा कर आसानी से सरकारी नौकरी लग सकते हो नीचे आपको EWS certificate बनाने का तरीका बताया गया है तो चलिए जानते हैं किस श्रेणी के लोगों के लिए यह सर्टिफिकेट फायदेमंद रहेगा

EWS certificate बनाने के लिए जरूरी योग्यता

  • EWS certificate यह सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए जारी कर आ जाएगा जो सामान्य वर्ग की श्रेणी में आते हैं
  •  और जिनकी वार्षिक आय ₹800000 से ज्यादा नहीं है साथ ही जो व्यक्ति सर्टिफिकेट बना है उसके पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए
  • और आवेदक के घर 1000 वर्ग फीट से कम होना चाहिए और
  •  वहीं यदि आपका घर शहरी क्षेत्र में है तो वहां 900 वर्ग फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • Also read : Free silai machine Yojana 2023 : सरकार बांट रही है फ्री में सिलाई मशीन , ऐसे जल्दी पाए फ्री मे सिलाई मशीन

EWS certificate कैसे बनाएं

  • EWS certificate हराने के लिए सबसे पहले आपको इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा फिर उसमें आपको जो जो जानकारी मांगी गई है
  • वह सभी भरनी होगी और जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं वह सभी अटैच करने होंगे
  •  इसके बाद में आप इस तहसील या ब्लॉक अधिकारी के पास में ले जाकर सोप सकते हैं
  • फिर ऐसा करने के बाद में 7 से 14 दिन की अवधि में आप का सर्टिफिकेट बनकर आपके हाथ में आ जाएगी

EWS certificate कितने समय के लिए वैलिड रहेगा

जब एक बार आपका यह सर्टिफिकेट बनकर तैयार हो जाएगा तो सरकार के द्वारा इसकी समय सीमा 1 वर्ष से तय की गई है उसके बाद में आपको पुनः यह सर्टिफिकेट बनवाना होगा

EWS certificate के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण
  • भूमि दस्तावेज या संपत्ति दस्तावेज अन्यथा शपथ पत्र
  • आवासीय पते का प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड

ऊपर बताई गई इस प्रक्रिया का पालन करके आप आसानी से अपने लिए EWS certificate बनवा सकते हो

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन