Grocery Business idea : यदि आप अपने घर पर बैठकर छोटी सी दुकान खोलकर बढ़िया हजारों में मुनाफा कमाना चाहते हैं तो शायद ही इससे बढ़िया कोई दूसरा बिजनेस आइडिया हो आपके लिए क्योंकि इसमें आपको ज्यादा झंझट लेने की जरूरत नहीं है आप केवल यदि थोड़ा सा एक बार पूरे व्यापार को जमा दोगे तो उसके बाद में आपको रेगुलर इनकम होती रहेगी बिना कुछ भी एक्स्ट्रा दिमाग लगाए बस एक बार आपका बिजनेस से जम जाना चाहिए जो भी आराम से जम जाता है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको आने वाली लागत बहुत कम होगी आपको करोड़ों के की जरूरत नहीं है इस व्यापार को शुरू करने के लिए इसे आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से कर सकते हो तो नीचे आप इस लेख में अपने घर से शुरू होने वाले बिजनेस का नाम जानना भी और उसमें आपका कितना खर्चा आएगा महीने का और इसमें आप कितना मुनाफा कमा सकोगे आदि सभी सवालों का जवाब जानने के लिए अंतिम तक ध्यानपूर्वक पढ़ें
Grocery business idea का लागत और मुनाफा
- किराने की दुकान का व्यापार शुरू करने के लिए आपको एक छोटी मोटी दुकान की आवश्यकता पड़ेगी यदि आपका घर किसी बढ़िया लोकेशन पर है
- तो आप इसे अपने घर पर ही शुरु कर सकते हो यदि आप इसे अपने घर पर शुरू करते हो तो आप ₹100000 में आसानी से किराने की दुकान का व्यापार करना शुरू कर सकते हो
- और यदि आपके पास घर पर जगह नहीं है तो आप बाजार में दुकान पर किराए को लेकर वहां से व्यापार करना शुरू कर सकते हो
- Also read : लाखों रुपए कमाने के लिए मात्र ₹25000 में शुरू करें इस बिजनेस को
- शुरुआत में आपको 6 महीने तक थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ेगा उसके बाद में यदि आप किसी बढ़िया लोकेशन पर अपनी दुकान खोल लेते हो
- तो आप महीने के 50 से 60000 का मुनाफा आसानी से कमा लोगे यदि आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप इसे आजमाने के लिए अपने आसपास मौजूद किसी किराने की दुकान पर जाएगी
- जहां पर कम से कम तीन से चार आदमी काम करते हो उदाहरण के तौर पर यदि उन चार आदमी को दुकान का मालिक ₹10000 की भी सैलरी देता है
- तो करीब उन्हें 40,000 की तो दुकान मालिक ने सैलरी ही दे दिया विश्वास से समझ सकते हो कि उसका मुनाफा कितना होगा
- आप जाकर पूछिए आपको समझ में आ जाएगा
- इस व्यापार को शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको कभी भी घाटे का सामना नहीं करना पड़ेगा
- क्योंकि किराने की दुकान में जो सामान उपलब्ध होते हैं वह हर एक घर की जरूरत होगी होती है ,
- यदि आप किसी बढ़िया लोकेशन पर अपनी किराने की दुकान खोलते हो तो आप आराम से ₹40000 महीना कमा लोगे सारे खर्चे निकालने के बाद से