कम पूंजी में इन 5 बिजनेस को शुरू करके नौकरी से पाएं छुटकारा

Photo of author

यदि आप भी नौकरी करते हो तो आप नौकरी की सच्चाई को जानते होंगे नौकरी में एक बार पैसा मिलता है और वह केवल 15 से 20 दिन के अंदर ही खत्म हो जाता है वापस महीना आते आते फिर वापस यही साइकल दोबारा चलता है यदि आप इस साईकिल को तोड़कर बढ़िया अच्छी खासी जिंदगी जीना चाहते हो तो आपको खुद का व्यापार शुरू करना होगा व्यापार में आपकी कमाई ज्यादा होती है यदि आप किसी बढ़िया व्यापार की तलाश कर रहे हो तो आप सही जगह पर पहुंचे हो यहां पर आपको पांच ऐसे छोटे बिजनेस आइडिया के बारे में जानने को मिलेगा जो आपसे आपकी नौकरी को छुड़ाने में मदद करेंगे और आपकी नौकरी से कई गुना ज्यादा पैसा कमा कर देंगे तो चलिए उन्हें एक-एक करके 5 बिजनेस आइडिया के बारे में जानते हैं 

Mineral water supply business idea

  • यदि थोड़ी बड़ी शादी हो रही है तो वहां पर ज्यादातर आदमी मिनरल वाटर मंगाना पसंद करते हैं तो लोगों की इस हरकत का आप फायदा उठाकर
  • यहां पर पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको ज्यादा लागत भी नहीं आएगी
  • केवल 10 से 20 हजार के इन्वेस्टमेंट करके आप इस बिजनेस से आराम से महीने का 30 से ₹40000 कमा सकते हैं
  • Also read : रोजाना हर घर में उपयोग होता है यह प्रोडक्ट , आज से इस बिजनेस को शुरू करके लाखों कमाओ
  • इसके साथ ही चाहो तो आप अपना कस्टमर बेस तैयार कर सकते हो जो दुकानों पर कैंपर जाते हैं उन दुकानदारों से बात करके

Breakfast shop business idea

  • सुबह काम पर जाने वाले जितने भी लोग हैं वह बाहर जरूर नाश्ता करते हैं क्योंकि सभी के घरों में खाना तैयार नहीं हो पाता है
  • तो लोगों की इस जरूरत का आप फायदा उठा कर कुछ भी अपने पास ब्रेकफास्ट से संबंधित आइटम रख सकते हो
  • इसमें आप की लागत केवल 20 से ₹25000 आएगी लेकिन इसमें आप महीने का आसानी से ₹50000 तक कमा सकते हो 
  • आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि यह छोटे ठेले वाले कितना कमा लेते हैं जो कचोरी समोसा या पोहा बेचते हैं

Mobile Repair shop business idea

  • साउथ के जमाने में शायद ही कोई ऐसा गलत होगा जिसका कहना मोबाइल फोन ना हो जब मोबाइल फोन है
  • तो उन्हें कोई ना कोई समस्या अवश्य आ गया उन समस्याओं को हल करने के लिए लोग दुकान पर भी जवाब मोबाइल को सही करने की दुकानों को सकते हो
  • बात करने का सवाल होगा कि लोग सर्विस सेंटर पर जाएंगे हमारे पास क्यों आएंगे देखिए लोगों को काफी जल्दी होती है
  • यदि आपके घर के नजदीक है तो वह आपके पास आएंगे सर्विस सेंटर जाने पर लोगों को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं
  • इस वजह से लोग आपके पास आना पसंद करेंगे यदि आपको मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है
  • आप 3 से 6 महीने का मोबाइल रिपेयर से संबंधित कोर्स सीखकर फिर अपनी दुकान खोल सकते हो

Fertilizer and seeds business idea

  • आपको पता ही होगा भारत कृषि प्रधान देश है खोजो किसान है उन्हें समय-समय पर खेती करने के लिए अलग-अलग बीजों की आवश्यकता होती है
  • तो आप लोगों को यह बीज देकर अपना बिजनेस बना सकते हो इसमें भी आप की लागत बहुत काम आएगी और यह एक ऐसा बिजनेस है
  • जिसमें आपको सामान के खराब होने की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बीज  की कोई एक्सपायर डेट नहीं होती

Yoga trainer business idea

  • कोरोना के बाद से लोगों को अच्छी तरीके से समझ में आ गया है की स्वास्थ्य गोली दवाइयों से नहीं मिलता बल्कि योग से मिलता है
  • इस वजह से कोरोनावायरस के बाद से भयंकर योगा ट्रेनर की डिमांड बढ़ी है योगा ट्रेनर बनने के लिए सबसे पहले आपको योग से संबंधित कोई कोर्स करना होगा
  •  यहां कहीं पर जाकर 1 वर्ष तक लोग सीखना होगा उसके बाद में
  • आप इससे आसानी से 50 से ₹60000 कमा सकते हो इसमें आपको केवल खर्चा सीखने में ही आएगा

 

 

 

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन