भारत में ज्यादातर लोग खेती करते हैं लेकिन वह खेती से बढ़िया मुनाफा नहीं कमा पाते हैं किसानों का ज्यादा मुनाफा इस वजह से नहीं हो पाता है क्योंकि वह पुराने तरीके से ही करते हुए आ रहे हैं बाजार पर बिल्कुल भी नजर नहीं रखते हैं कि बाजार में वर्तमान समय में किस चीज की डिमांड है बाजार में जिस चीज की डिमांड है किसान अगर उस चीज की खेती करने लग जाए तो किसान भी बढ़िया मुनाफा कमा लेंगे खेती को भी अब किसान को एक व्यापार की तरह देखना होगा अगर ज्यादा पैसा कमाना है तो वर्तमान समय में एक पौधे की सबसे ज्यादा मांग बनी हुई है बाजार में यदि आप इस पौधे को एक बीघा जमीन में लगाते हो तो आप वहां से ₹200000 का मुनाफा कमा सकते हो यदि आप इस पौधे की खेती कर कर लाखों रुपए कमाना चाहते हो तो अंतिम तक इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े
ज्यादा मुनाफा देने वाले पौधे का नाम
वैसे तो यदि आप खेती करना चाहते हो तो आप बहुत सारी चीजों की खेती कर सकते हो लेकिन आप यदि बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए खेती करोगे तो आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो वर्तमान समय में जिरेनियम के तेल की बहुत मांग बढ़ रही है यदि आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आप जिरेनियम के पौधे का चुनाव कर सकते हो खेती करने के लिए
जिरेनियम के पौधे का तेल किस काम आता है
यदि आप किसी भी खेती को करने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको उस चीज की उपयोगिता के बारे में समझना चाहिए तो यहां पर आपको सीधे नियम की खेती करने से पहले सबसे पहले जिरेनियम की उपयोगिता के बारे में समझना चाहिए इंटरनेट पर जो जानकारी उपलब्ध है उसके मुताबिक नीम के तेल का उपयोग खुशबूदार साबुन बनाने परफ्यूम बनाने स्किन से संबंधित सामान बनाने और इत्र बनाने में किया जाता है सभी सामानों की बाजार में ज्यादा कीमत होती है इस वजह से इस पौधे की खेती करने वाले लोगों को बढ़िया मुनाफा मिल रहा है वर्तमान समय में जो लोग भी खेती से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं उनके लिए जीरे नीम का पौधा वरदान साबित हो सकता है क्योंकि हो सकता है आने वाले समय में ज्यादा लोग इसकी खेती करने लग जाए आज के 5 साल बाद आपको इसकी कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल जाए इस वजह से इसकी मांग को देखते हुए उसके खेती करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए
जिरेनियम का पौधा कहां मिलेगा
यदि आप किसी भी तरह की खेती करने जा रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि इस पौधे का बीज कहां मिलेगा तो यदि आप जिरेनियम की खेती करना चाहते हो तो आपक ऐसे किसानों को ढूंढना है जो पहले से इसकी खेती कर रहे हैं क्योंकि यह पौधा बीज से नहीं होता है इसे कलम के द्वारा उगाया जाता है किसान ढूंढने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हो यदि आपके साथ से इसका पौधा नहीं खरीदना चाहते हो तो आप कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर वहां पर संपर्क कर सकते हो कि आपको इसका पौधा कहां पर मिलेगा उन्हें पूरी जानकारी होती है इस बारे में
एक बीघा में कितनी जिरेनियम के पौधे लगेंगे और उनकी कितनी लागत आएगी
- यदि आप 1 बीघा जमीन में जिरेनियम के पौधे लगाते हो तो करीब 16000 से भी ज्यादा पौधे लगेंगे क्योंकि इन्हें लगाने के लिए आपको निश्चित दूरी का पालन करना होगा
- तो आपको पौधे के चारों तरफ 5 सेंटीमीटर की जगह छोड़नी है अब यदि आप किसी किसान के पास में इस पौधे को खरीदने जाते हो
- तो आपका यह जानना जरूरी है कि बाजार में इसकी कीमत कितनी चल रही है तो बाजार में इसकी कीमत वर्तमान समय में ₹1 से लेकर ₹2 पर पौधा चल रही हैं
- यदि आप थोड़ा सा दिमाग लगाते हो तो आप इसमें ₹16000 खर्च किए बिना इतने सारे होते बना सकते हो आपको करना कुछ ऐसा होगा कि आप किसान के पास में जाकर सोलह सौ पौधे खरीदते हो
- यह आपको सोना ₹100 में मिल जाएंगे फिर आपको एक पॉलीहाउस तैयार करना होगा
- और वहां पर इन पौधों को रखना होगा बारिश की बूंदों से बचा कर पोली हाउस में इन्हें पानी देना है जैसे ही यह पौधे बढ़ेंगे 6 से 7 महीने की अवधि में फिर आपको इनसे कलम को अलग कर लेना है
- और फिर उनके पौधे तैयार कर लेने हैं जानकारों का कहना है कि आप एक पौधे से 10 कलम तैयार कर सकते हो तो यदि आप 16 से पौधे खरीदते हो
- और उनके 1010 कलम लगाते हो तो करीब 16000 पौधे बन जाएंगे
कौन सी जमीन पर करे जिरेनियम की खेती
- जिरेनियम की खेती के लिए आपको कम पानी की आवश्यकता होती है तो यदि आपके इलाके में कम बारिश होती है और उस जमीन पर पानी का रुका हूं
- नहीं होता है तो आप उस जगह जिरेनियम की खेती आसानी से कर सकते हो
- और यदि आप की जमीन पर पानी रुकता है तो आपको कभी जमीन को कुछ इस तरह से तैयार करना होगा उसमें पानी ना रुके
जिरेनियम की खेती करके कैसे कमाई करें
- जिरेनियम की खेती करके आप 3 तरीकों से कमाई कर सकते हो पहला तरीका तो यह है
- कि आप जिरेनियम के पौधों की नर्सरी तैयार करते हो और फिर खुद की थोड़ी बहुत मार्केटिंग करते हो तो आप एक रुपए यदि एक पौधे का चार्ज करते हो तो भी आप बढ़िया मुनाफा कमा लोगे
- बस आपको इस की कलम से पौधा तैयार करना आना चाहिए दूसरा तरीका यह है कि आप इसके फूलों को जाकर बाजार में बेच सकते हो
- लेकिन इसमें आपको कमाई कम होगी और दूसरा तरीका है सबसे मुनाफे वाला इसमें आपको जिरेनियम के फूलों का तेल निकाल कर बेचना है
- यदि आप एक बीघा के अंदर इसकी खेती करते हो तो आपको गरीब 10 किलो के आसपास तेल प्राप्त हो जाएगा बाजार में जिरेनियम के 1 किलो तेल की कीमत ₹10000 से लेकर ₹30000 के बीच में है
- यदि आपको इस 1 किलो की रेट ₹20000 किलो मिलती है तो आप 10 किलो तेल के आराम से ₹200000 कमा लोगे
- तेल निकालने के लिए आपको मशीनों की जरूरत पड़ेगी यदि आप तेल निकालने की मशीन लगाओगे तो आपको थोड़ा ज्यादा खर्चा करना होगा
- फिर भी आप ₹150000 के आसपास मुनाफा कमा लोगे
जिरेनियम की खेती से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
- जिरेनियम की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप इसे कहां पर आप बेचोगे इसे बेचने के लिए आपको उन कंपनियों से संपर्क करना होगा जो
- कॉस्मेटिक से संबंधित सामान बनाती है जब तक आपको इसके बेचने की पूरी प्रक्रिया समझ में नहीं आ जाती तब तक आपको इसकी खेती नहीं करनी है
- दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको इसकी खेती करने से पहले जो किसान इसकी खेती कर रहे हैं उनसे जाकर बातचीत करनी है
- और उनके अनुभव को जानना है और कृषि अनुसंधान केंद्र में जाकर इससे संबंधित सभी जानकारी जुटाने है
- और अच्छी तरीके से जिरेनियम की खेती की ट्रेनिंग लेनी है