Delhi Rojgar Bazaar Portal 2023: दिल्ली में निकली है बम्पर भर्ती अभी करे दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Photo of author

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल 2023 | Delhi Rojgar Bazaar Portal 2023: बेरोजगारों को जॉब दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल की शुरुआत की है. कोरोना काल में बहुत से लोगो की जॉब चली गयी थी. अब जैसे जैसे कोरोना ख़त्म हो रहा है तो कंपनीज भी नए लोगो की भर्ती कर रही है. ऐसे में कंपनीज भी इस पोर्टल पर रजिस्टर करके अपने लिए स्टाफ हायर कर सकती है. इस तरह ये पोर्टल दोनों के लिए है.

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल 2023

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल 2023 की शुरुआत दिल्ली सरकार ने बेरोजगारों और कम्पनी दोनों के लिए की है. ये एक ऐसा पोर्टल है जहा पर जॉब लेने वाले और जॉब देने वाले दोनों ही ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है. दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jobs.delhi.gov.in है. इस पर जॉब देने के लिए कोई भी छोटी या बड़ी संस्था भी रजिस्ट्रेशन कर सकती है. इस पोर्टल सबसे जरुरी शर्त ये है कि आपको इस पर जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए दिल्ली का निवासी होना चाहिए.

रोजगार बाजार पोर्टल आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर आवेदन करने का तरीका नीचे बताया जा रहा है.

Delhi Rozgar Bazaar
दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • सबसे पहले दिल्ली रोजगार बाजार की आधिकारिक वेबसाइट ( jobs.delhi.gov.in ) खोले
  • अब पेज पर मुझे नौकरी चाहिए I Want a Job पर क्लिक करे 
  • अब OTP के लिए मोबाइल नंबर भरे
  • OTP भरकर नंबर को वेरीफाई कर दे.
  • अब Next पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने जॉब के लिस्ट आ जाएगी. आप जिस जॉब को करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर दे.
  • अब फिर Next पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने दिल्ली रोजगार बाजार एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा. जिसे आपको सही से भरना है.
  • form भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दे.

ये भी पढ़े

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर किस तरह के जॉब है?

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर छोटे से लेकर बड़े बहुत तरह के जॉब है. कम पढ़े लिखे लोग यहाँ पर आसानी से जॉब पा सकते है. कुछ जॉब के नाम इस प्रकार है.

  • अकाउंटेंट (Accountant)
  • कन्स्ट्रक्शन (Construction)
  • घरेलू सहायिका (Domestic helper)
  • इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designer)
  • रसोइया (Cook)
  • डाटा एंट्री ( Data Entry)
  • फ़िट्नेस ट्रेनर
  • बैक ऑफिस (Back Office)
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन (Agriculture /Farming/Dairy)
  • ब्यूटिशियन  (Beautician)
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर
  • केयर टेकर (Caretaker)
  • कंटेंट लेखक (Content Writer)
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर Customer Support

इसके अलावा और भी जॉब इस पोर्टल पर दिए गये है.

Delhi Rozgar Bazaar Contact Details

Phone number:  011-22389393/011-22386022 (Mon-Fri;10:00AM-6:00PM)

Email Id- [email protected]

Leave a Comment

किसानो को दिए जायेंगे 50 हजार रूपये अभी करे आवेदन