Best Low investment high profit business ideas : वैसे अगर देखा जाए तो इस दुनिया में काम की कमी नहीं है बस फर्क इतना सा है कि यदि आप किसी सही काम का चुनाव कर लेते हो तो उसमें आपको कम मेहनत में ज्यादा पैसे कमाने की संभावना बन जाती है वर्तमान समय में एक और काम ज्यादा डिमांड पर चल रहा है इस इस प्रोडक्ट को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि खुद ही सोशल मीडिया पर फोटो खींचकर डाल रहे हैं जिससे जो भी वह काम कर रहा है तो उसकी मार्केटिंग तो अपने आप ही हो जा रही हैं यदि आप इसे अभी शुरू करते हो तो आप इसमें जल्दी आने का मुनाफा ले सकते हो और अपना नाम बना सकते हो अपने बाजार में, तो चलिए जानते हैं इस व्यापार के बारे में
अब तक का शानदार बिजनेस आइडिया
- अब तक का यह आपके लिए सबसे शानदार बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है आपको अभी तक बहुत कम लोगों ने इस व्यापार के बारे में बताया होगा
- आप सभी ने अपने बचपन में कभी ना कभी कॉटन कैंडी अवश्य देखी होगी
- जो गुलाबी रंग की आती थी जिसे आप की गली मोहल्लों में लोग बेचने आते थे जिसे आम भाषा में बच्चे गुड्डी के बाल कहते थे
- पहले के समय में जब यह कॉटन कैंडी बिकिनी आती थी तो यह साधारण से आकार में होती थी लेकिन वर्तमान समय में एक ऐसी मशीन आ गई है
- जिसका उपयोग करके आप इसे मनचाहे आकार में बना सकते हो कॉटन कैंडी का मनचाहा आकार होने के कारण ही लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं
- और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं तो आपको बस यह मशीन खरीदनी है
- जो अलग-अलग आकार में आपको कॉटन कैंडी बना कर देगी तो चलिए आगे जानते हैं इस मशीन की कीमत और उससे संबंधित जरूरी आंकड़ों के बारे में
- Also read : केवल 3 घंटे में इस बिजनेस को करके रोजाना आसानी से ₹5000 कमाओ
नई कॉटन कैंडी बनाने वाली मशीन का नाम
- इस नए जमाने की नई कॉटन कैंडी बनाने वाली मशीन का और नाम new design intelligent robot operator cotton candy machine हैं
- इस मशीन के अंदर केवल आपको एक बार डिजाइन सेट करके छोड़ नहीं होती है फिर उसके बाद अपने आप ही यह मशीन उस आकार में कॉटन कैंडी बना देती है
- और बनाकर आपको दे देती है बस आपको इस मशीन को ऑपरेट करने का काम करना है उसमें भी कोई ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा
- इस कॉटन कैंडी की नई मशीन को एक अनपढ़ आदमी भी बहुत ही आसानी से चला सकता है
Cotton candy machine कहां से खरीदें
- इस नई कॉटन कैंडी मशीन को खरीदने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हो आपको गूगल पर जाना है और सीधा सर्च करना है
- जो इस मशीन का नाम है जैसे ही आप इस मशीन का नाम संत करोगे वैसे ही आपके सामने उन लोगों के बारे में जानकारी आ जाएगी
- जो इस तरह की मशीन बनाते हैं फिर बस आपको उनसे कांटेक्ट करके इस मशीन को खरीद लेना है
Cotton candy machine की सही कीमत
इस कॉटन कैंडी बनाने वाली मशीन की कीमत केवल ₹80000 हैं वैसे जो साधारण मशीन आती है उसकी कीमत ₹10000 से भी कम होती है लेकिन इस मशीन की कीमत से 8 गुना ज्यादा इस वजह से हैं क्योंकि इसमें यह आपको अलग-अलग तरह की डिजाइन की कॉटन कैंडी बना कर देती है
Cotton candy machine को चलाना कैसे सीखे
यदि आपने इस मशीन को खरीदने का निर्णय किया है जो आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि आप इस मशीन को कैसे चलाना ठीक होगे तो आप जिस जगह से इस मशीन को खरीदोगे वहां पर ही आपको इस मशीन को चलाने की संपूर्ण ट्रेनिंग दे दी जाएगी आपको इस मशीन को लेकर जितने भी सवाल है आप वहां पर ही अपने सारे सवालों को हल कर सकते हो
Also read : कम पूंजी में इन 5 बिजनेस को शुरू करके नौकरी से पाएं छुटकारा
Cotton candy machine के खराब हो जाने पर उसे सही कौन करेगा
यह सवाल भी आपको बहुत परेशान कर रहा होगा कि आखिरकार आप जो कॉटन के ही मशीन खरीद कर लाते हो यदि वह खराब हो जाती है तो उसे सही कौन करेगा और उसमें कितना खर्चा आएगा तो इस बारे में भी जानकारी आप जहां से कोटन कैंडी मशीन को खरीदोगे वहां पर मिल जाएगी और जहां तक कि हमें पता है कि आप वहां से मशीन खरीदोगे तो आपको इसकी कुछ गारंटी भी दी जाएगी अगर उस समय अवधि के अंदर या मशीन खराब होती है तो आपको ₹1 भी नहीं देना होगा
Cotton candy बनाने के व्यापार में कुल खर्चा
- यदि आप कॉटन कैंडी बनाने का व्यापार शुरू करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको मशीन खरीदनी होगी तो मशीन खरीदने के लिए आपको ₹80000 का खर्चा करना होगा
- इसके अलावा आपको मशीन के लिए अलग से डिलीवरी चार्ज भी देना पड़ सकता है इसके साथ ही आप यदि खुद इस मशीन को चला ओगे
- तो आपकी ऑपरेटर का पैसा बच जाएगा अन्यथा आपको इस मशीन को ऑपरेट करने वाले व्यक्ति का भी पैसा जोड़ना पड़ेगा
- इस मशीन को आप अपने घर पर तो रखोगे नहीं इस मशीन को आपको ज्यादा भीड़ वाले इलाके में लेकर जाना पड़ेगा
- तो इसके लिए यहां तो आपको एक दुकान किराए पर खरीदनी होगी या फिर कुछ अलग इंतजाम करना होगा इस दुकान के लिए में ₹30000 खर्चा लेकर चल रहा हूं
- इतने में आराम से किसी भी लोकेशन पर दुकान मिल ही जाएगी
- तो यानी कि यदि आप इस व्यापार को अभी शुरू करते हो तो आपको जिसमें करीब ₹120000 की जरूरत पड़ने वाली है
- आपकी जगह के हिसाब से यह लागत ऊपर नीचे हो सकती है
Cotton candy के बिजनेस में कितना कमाया जा सकता है
- यदि आप इस मशीन को ऐसी जगह लगाते हो जहां पर ज्यादा लोग इकट्ठे होते हैं ज्यादा लोगों में से मतलब है
- बढ़िया पैसे वाले लोग इकट्ठे होते हैं तो आप इस मशीन को लगाकर एक कॉटन कैंडी का कम से कम ₹100 चार्ज कर सकते हो
- वैसे अलग-अलग सिटी में इसकी कीमत ₹150 से लेकर ₹200 तक है तो इसे आप अपने हिसाब से निर्धारित कर सकते हो
- वैसे एक कॉटन कैंडी को बनाने में आप की लागत केवल 20 से ₹30 आएगी यानी कि आप एक कॉटन कैंडी को यदि ₹100 में बेचते हो
- तो आप उस पर ₹70 तक मुनाफा कमा लोगे यदि आप शाम के समय में केवल 30 कॉटन कैंडी भी बेच देते हो
- तो आप 2100 रोजाना का मुनाफा कमा लोगे इस हिसाब से देखा जाए तो आप महीने के ₹60000 से ज्यादा पैसा बनाओ गे
- इसमें केवल मुनाफा मुनाफा है फिर इसमें आपकी लागत और भी चीजें निकलती रहेगी यदि आप इस हिसाब से कमाई करोगे तो आप की लागत केवल 2 महीने में निकल जाएगी